रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना(DRDE) ने जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के अनुसार 08 अक्टूबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 08 अक्टूबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक.
पदों का विवरण:
पद का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो
विभाग के अनुसार रिक्त पद-
माइक्रोबायोलॉजी / जैव प्रौद्योगिकी / जूलॉजी / जैव रसायन / औषध- 03 पद
रसायन विज्ञान/(जैव/अकार्बनिक/विश्लेषणात्मक/भौतिक) -03 पद
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग/टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल केमिस्ट्री/फाइबर साइंस- 01 पद
विभाग के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है-
माइक्रोबायोलॉजी / जैव प्रौद्योगिकी / जूलॉजी / जैव रसायन / औषध/ रसायन विज्ञान/(जैव/अकार्बनिक/विश्लेषणात्मक/भौतिक)- उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर एवं नेट पास होने की डिग्री होना आवश्यक है.
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग/टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल केमिस्ट्री/फाइबर साइंस- उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में बी.ई./बी.टेक/बी.टेक्स्ट. की डिग्री एवं गेट परीक्षा पास होने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष होनी चाहिए
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन पत्र 08 अक्टूबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले इस पते पर भेज सकते हैं- निदेशक डीआरडीई, झाँसी रोड, ग्वालियर-474002.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation