1. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के शोधकर्ताओं ने जुकाम के सबसे जटिल वायरस (renovirus) के सभी जीनोम की खोज कर ली है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस खोज से पहली बार जुकाम की सर्वाधिक प्रभावकारी दवा बनाई जा सकेगी। क्या आप बता सकते हैं कि ये जटिल वायरस कितने प्रकार के होते हैं? (क) 39 (ख) 99
(ग) 69 (घ) 29
2. इन दिनों अमेरिकी वैज्ञानिक एक ऐसे टैटू (tattoo) विकसित कर रहे हैं, जिसका रंग शरीर में मौजूद ब्लड सुगर के हिसाब से बदल जाता है। यह टैटू विकसित करने वाली संस्था है?
(क) एमआईटी (ख) टेक्सास यूनिवर्सिटी
(ग) ड्रेपर यूनिवर्सिटी (घ) मियामी यूनिवर्सिटी
3. हाल ही में कुछ अमेरिकी खगोल वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के डिटेल्ड मैप के अध्ययन के बाद कहा कि इसकी एक गहरी गर्त में कुछ पानी होने की संभावना है। यह गर्त कहां पर स्थित है?
(क) चंद्रमा के मध्य में (ख) ध्रुव पर
(ग) चंद्रमा के 66 अक्षांश पर (घ) चंद्रमा के 33 अक्षांश पर
4. पिछले दिनों यूरोपियन सैटेलाइट ने सौर्यमंडल के बाहर अब तक के सबसे छोटे ग्रह की खोज की है, जो मात्र 20 घंटे में अपने तारे की परिक्रमा पूरी कर लेता है। इस ग्रह का आकार है?
(क) पृथ्वी से तिगुना (ख) पृथ्वी से दोगुना
(ग) पृथ्वी के आकार का (घ) शुक्र ग्रह के बराबर
5. पिछले दिनों ब्रिटेन के डॉक्टरों ने कैंसर ट्रीटमेंट के लिए पहली बार रोबोटिक रेडियोथेरेपी मशीन का इस्तेमाल किया, ताकि ट्यूमर को पूरी सावधानी से टारगेट किया जा सके? यह मशीन कौन-सी है?
(क) रोबोटिकनाइफ (ख) साइबर रोबोटिक
(ग) लेजरनाइफ (घ) साइबरनाइफ
6. प्रमुख अमेरिकी शोध संस्थान बर्केली लैब के एक रिसर्च के अनुसार, बोटोक्स इंजेक्शन की बजाय एक खास प्रोटीन के जरिए त्वचा की झुर्रियों को ठीक किया जा सकता है। यह खास प्रोटीन है?
(क) आरएचएएमएम (ख) आरएचएएनएन
(ग) आरएचएएन (घ) आरएचएएमएन
7. जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एक तकनीक के जरिए कृत्रिम अंगों को बे्रन से जोडना संभव है, ताकि इसे स्वाभाविक ढंग से हिलाने-डुलाने में मदद मिल सके। इस खास तकनीक का नाम है?
(क) टारगेटेड मसल री-इनर्वेशन (ख) टारगेटेड री-इनर्वेशन
(ग) मसल री-इनर्वेशन (घ) टारगेटेड मसल इनर्वेशन
8. कुछ ब्रिटिश वैज्ञानिकों की राय है कि एल्गी लाखों वर्ष पूर्व की तरह ही वर्तमान में भी वातावरण में मौजूद खतरनाक ग्रीन हाउस गैसों से निजात दिला सकती है। क्या आप बता सकते हैं कि एल्गी का प्रमुख कार्य क्या है?
(क) कार्बन डाईऑक्साइड को हाइड्रोजन गैस में बदलती है
(ख) कार्बन डाईऑक्साइड को जल में बदलना
(ग) कार्बन डाईऑक्साइड को सुगर में बदलना
(घ) कार्बन डाईऑक्साइड को नाइट्रोजन गैस में बदलना
9. हाल ही में अमेरिका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड ऐंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी लेजर क्लॉक बनाई है, जो लगभग दो अरब साल चलने के बाद भी एक सेकेंड आगे या पीछे नहीं होगी। यह घडी समय का मापन कैसे करती है?
(क) हाइड्रोजन आयन के इलेक्ट्रॉन स्पंदन से (ख) सल्फर आयन के इलेक्ट्रॉन स्पंदन से
(ग) नाइट्रोजन आयन के इलेक्ट्रॉन स्पंदन से (घ) मरकरी आयन के इलेक्ट्रॉन स्पंदन से
10. न्यू इंग्लैंड जर्नल में प्रकाशित एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, एक जर्मन एड्स रोगी को खास स्टेम सेल्स द्वारा काफी बेहतर इलाज किया गया। इस खास स्टेम सेल्स की विशेषता क्या है?
(क) जीन सेक्शन सीआर 5 की अनुपस्थिति (ख) जीन सेक्शन सीआरआर 5 की अनुपस्थिति
(ग) जीन सेक्शन आरआरसी 5 की अनुपस्थिति (घ) जीन सेक्शन सीसीआर 5 की अनुपस्थिति
प्रस्तुति : रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation