इस वर्ष खेल में हमने बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की। आईसीसी टेस्ट रैकिंग में जहां पहली बार नंबर वन की कुर्सी मिली, वहीं तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया, क्रिकेट के अलावा भारत के युवा खिलाडियों ने हॉकी, टेनिस और कुश्ती के अलावा बैडमिंटन में भी परचम लहराए। पेश है लेखा-जोखा..
साइना नेहवाल
देश की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने जकार्ता में आयोजित इंडोनेशिया सुपर सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया। अपने बेहतरीन खेल के बूते साइना ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाडी चीन की वांग लिन को 12-21, 21-8, 21-9 से पराजित किया। साइना के ही कोच रहे पुलेला गोपीचंद द्वारा वर्ष 2001 में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने के बाद किसी भारतीय को हासिल उस स्तर की यह पहली जीत रही।
रमेश कुमार
भारतीय पहलवान रमेश कुमार ने डेनमार्क के हेरनिंग में आयोजित विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर 42 सालों का इंतजार समाप्त किया। रमेश ने यह पदक 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में हासिल किया।
पंकज आडवाणी
पेशेवर बिलियर्ड्स के 139 वर्षों के इतिहास में पंकज आडवाणी विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतने वाले मात्र दूसरे भारतीय बने। इंग्लैंड के लीड्स में हुई इस प्रतियोगिता में पंकज ने नौ बार के चैंपियन कतर के माइक रसेल को 2030-1253 के स्कोर से हराया। पंकज से पहले यह खिताब जीतने का कारनामा करने वाले भारतीय थे गीत सेठी।
रोजर फेडरर
रिकॉर्ड 237 सप्ताहों तक दुनिया के नं.1 बने रहने के जिस रुतबे को स्विट्जरलैंड के शानदार खिलाडी रोजर फेडरर ने वर्ष 2008 में गंवा दिया था, उसे इस साल एक बार फिर पा लिया। फेडरर ने महान अमेरिकी खिलाडी पीट साम्प्रास का सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी तोड दिया। उनके ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या अब 15 हो चुकी है।
भारत डेविस कप विश्व ग्रुप में
भारत के युवा खिलाडियों ने टेनिस में पुरुष वर्ग की सबसे बडी टीम प्रतियोगिता डेविस कप में बेहतरीन खेल दिखाकर 11 साल बाद टीम को प्रतियोगिता के विश्व ग्रुप में स्थान दिलाया। अब देश की टीम 15 अन्य टीमों के साथ 2010 के विश्व ग्रुप मुकाबले खेलेगी। भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप में 11 साल बाद स्थान दिलाने वाली जीत में सोमदेव का अहम योगदान रहा।
युकी भांबरी
टेनिस खिलाडी युकी भांबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपेन ग्रैंडस्लैम के जूनियर वर्ग में चैंपियन बनकर इतिहास रचा। किसी ग्रैंडस्लैम के जूनियर एकल वर्ग में खिताब जीतने वाले वह चौथे भारतीय खिलाडी बने।
भारतीयों की ग्रैंडस्लैम की जीतें
महेश भूपति व सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपेन में मिश्रित युगल वर्ग में खिताब जीता। सीनियर वर्ग में सानिया मिर्जा का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब रहा। वहीं लिएंडर पेस दो ग्रैंडस्लैम खिताबों पर कब्जा करने में सफल रहे। अपने जोडीदार चेक गणराज्य के लुकास डलोही के साथ पेस ने फ्रेंच ओपेन व यूएस ओपेन के पुरुष युगल वर्ग के खिताब हासिल किए।
उसेन बोल्ट
बीजिंग ओलंपिक में अपनी तूफानी रफ्तार से सबकी सांसें रोक देने वाले जमैका के एथलीट उसेन बोल्ट ने ठीक एक साल बाद अपने ही दो विश्व रिकॉर्ड भंग करके समूचे खेल जगत को अभिभूत कर दिया।
सचिन तेंदुलकर
कीर्तिमानों के पर्याय बने चुके सचिन तेंदुलकर के लिए यह साल कुछ विशेष व अविस्मरणीय उपलब्धियों से भरा रहा। शुरुआत हुई मैडम टुसाड में उनकी मोम की प्रतिमा के अनावरण से। सितंबर में उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 60 बार मैन ऑफ द मैच और 14 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सचिन ने टेस्ट में 17,000 और टेस्ट व वनडे में कुल 30,000 रन पूरे कर ऐतिहासिक शिखर छुआ। इसी श्रृंखला के दौरान 15 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पदार्पण के 20 साल भी पूरे हो गए।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के शानदार हरफनमौला खिलाडी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने चोटों से परेशान रहने के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। फ्रेडी उपनाम से मशहूर 31 साल के फ्लिंटॉफ ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट पदार्पण किया था।
एशेज श्रृंखला
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली क्रिकेट की सबसे रोमांचक श्रृंखला यानि एशेज पर चार साल बाद पुन: इंग्लैंड ने कब्जा कर लिया। जुलाई-अगस्त में हुए 5 मैचों में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया का मान मर्दन कर दिया।
2009 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी 20
पाकिस्तान इस वर्ष ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा। हालांकि इस जीत में महती भूमिका निभाने वाले कप्तान यूनिस खान ने इस जीत के साथ ही ट्वेंटी 20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
भारत नंबर 1 क्रिकेट टीम
6 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम को नंबर एक घोषित किया गया। 2001 में आईसीसी द्वारा रैंकिंग दिए जाने की परंपरा शुरू करने के बाद से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब क्रिकेट के दोनों संस्करणों में टीम को नंबर एक बनने का मौका मिला।
क्रिकेट पर आतंकी हमला
मार्च में पाकिस्तान में खेलने गई श्रीलंका की टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला करके पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और श्रीलंका के कई खिलाडियों को गंभीर चोटें आईं थीं।
सुल्तान अजलानशाह कप हॉकी
हॉकी के प्रतिष्ठित सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में भारत को 13 साल बाद खिताबी जीत मिली। फाइनल में भारतीय खिलाडियों ने मलेशिया पर 3-1 से जीत हासिल की। अजलान शाह कप मलेशिया में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भी भारतीय कप्तान संदीप सिंह ही चुने गए।
फार्मूला-वन चैम्पियनशिप
ब्रॉन-जीपी टीम के ब्रिटिश चालक जेंसन बटन ने 2009 की फार्मूला-वन चैम्पियनशिप जीती। वर्ष 2000 से चैम्पियनशिप में भाग ले रहे बटन ने करियर में पहली बार इसे जीता।
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
चार बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम. सी. मैरीकॉम, और ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह व पहलवान सुशील कुमार को संयुक्त रूप से इस साल का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल हुआ। देश में खेल का यह सर्वोच्च पुरस्कार पहली बार ही मुक्केबाजी व कुश्ती में दिया गया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation