वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR) ने कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति तथा व्याख्यावृत्ति के लिए संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा दिसंबर 2013 (Joint CSIR-UGC Test For Junior Research Fellowship And Eligibility for Lectureship December 2013) के लिए अधिसूचना जारी की. इस परीक्षा की तिथि 22 दिसंबर 2013 निर्धारित की गई है.
कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति तथा व्याख्यावृत्ति के लिए संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा जिसे कि आमतौर पर सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है, के माध्यम से भारतीय नागरिकता वाले उम्मीदवारों का कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति के लिए योग्यता का निर्धारण और विज्ञान व तकनीक के विषयों में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में व्याख्याताओं का चयन किया जाता है.
संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2013 के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार या तो कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति (जेआरएफ) या सिर्फ व्याख्यावृत्ति के लिए आवेदन किये जा सकते हैं. हालांकि जिन उम्मीदवारों को चयन जेआरएफ के लिए किया जाता है, अभियांत्रिक विज्ञान के विषयों को छोड़कर, वे व्याख्यावृत्ति के लिए योग्य माने जाएंगे, बशर्ते अन्य शर्तों को पूरा करते हों. साथ ही, जिन उम्मीदवारों का चयन व्यख्यावृत्ति के लिए किया जाता है वे भी जेआरएफ की योजनाओं/परियोजनाओं के लिए आवेदन करने के योग्य हैं, बशर्ते अन्य शर्तों को पूरा करते हों.
इस वर्ष 22 दिसंबर 2013 को आयोजित की जाने वाली संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा निम्न विषयों में आयोजित की जानी है –
• केमिकल साइंसेस
• अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन तथा प्लैनेट्री साइंसेस
• लाइफ साइंसेस
• मैथमेटिकल साइंसेस
• फिजिकल साइंसेस
• इंजीनियरिंग साइंसेस
मुख्य तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण के आरंभ होने की तिथि – 30 जुलाई 2013
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 21 अगस्त 2013
ऑनलाइन पंजीकरण के समाप्त होने की तिथि – 22 अगस्त 2013
परीक्षा इकाई को आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2013
पंजीकृत उम्मीदवारों के सूची जारी होने की तिथि – 1 नवंबर 2013
परीक्षा की तिथि - 22 दिसंबर 2013
योग्यता
संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा आयोजित किये जाने वाले विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक की डिग्री. हालांकि ओबीसी को छोड़कर सभी आरक्षित वर्गों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं.
आयु सीमा
जेआरएफ (नेट) हेतु – 01 जुलाई 2013 को अधिकतम 28 वर्ष (आरक्षित वर्गों एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 5 उपरी सीमा में 5 वर्षों की छूट).
व्याख्यावृत्ति (नेट) हेतु – कोई उपरी आयु सीमा नहीं.
परीक्षा शुल्क
सामान्य उम्मीदवारों के लिए – रु. 400
अन्य पिछड़ी जातियों के उम्मीदवारों के लिए – रु. 200
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विकलांग तथा दृष्टिहीन उम्मीदवारों के लिए – रु. 100
परीक्षा योजना
200 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा जो कि बहुविकल्पीय होगा.
परीक्षा 22 दिसंबर 2013 को दो सत्रों में आयोजित होनी है –
सुबह सत्र – 9 बजे से 12 बजे तक
दोपहर सत्र – 2 बजे से 5 बजे तक
विषयवार परीक्षा योजना बाद में घोषित की जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation