भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड– सेल), नई दिल्ली ने कच्चा माल प्रभाग (रॉ मटेरियल्स डिविजन) और कोलियरीज डिविजन के वरिष्ठ खनन पेशेवरों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 01 सितंबर 2014
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीखः 21 सितंबर 2014
- हार्ड कॉपी और दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तारीखः 30 सितंबर 2014
पदों का विवरण
- उप महाप्रबंधक (खनन), रॉ मटेरियल्स डिविजनः 06 पद
- उप महाप्रबंधक(खनन), कोलियरीज डिविजनः 03 पद
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
- यूजीसी या एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त और अनुमोदित विश्वविद्यालयों या संस्थानों से न्यूनतम 65% अंकों के साथ खनन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.
- डीजीएमएस से संबंधित क्षेत्र में माइन्स मैनेजर सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी.
- संबंधित क्षेत्र में पढ़ाई के बाद कार्यानुभव
आयु सीमा
अधिकतम 48 वर्ष
वेतनमान
E-7 ग्रेड और वेतनमान 51,300/– 3%– 73000 मासिक.
परीक्षा शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क (गैर वापसी) 500 /– रुपये (पांच सौ रुपये मात्र) है.
आवेदन कैसे करें
- इच्छुक उम्मीदवार सेल की वेबसाइट के जरिए 21 सितंबर 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवारों को आवेदन फॉरम भरते समय मिले पंजीकरण स्लिप को डाउनलोड कर यूनिक पंजीकरण संख्या के साथ अपना बायो– डाटा और जन्म की तारीख, योग्यताओं, अनुभव, श्रेणी (एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी) आदि से संबंधित प्रमाणपत्र/ दस्तावेजों के साथ और परीक्षा शुल्क 30 सितंबर 2014 तक निम्न पते पर भेजें-
उप महाप्रबंधक (डीजीएम)– कार्मिक– भर्ती, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड, 16वां तल, स्कोप मीनार, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, लक्ष्मी नगर, दिल्ली– 110092 जमा कराना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation