सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर ने आर्ट मास्टर और वार्ड ब्वॉय के 04 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 28 अप्रैल 2016 (आर्ट मास्टर) और 29 अप्रैल 2016 (वार्ड ब्वॉय) को आयोजित होने वाले वॉक-ईन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है.
सैनिक स्कूल भुवनेश्वर भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 04 पदों में से 03 पद वार्ड ब्वॉय के लिए है और आर्ट मास्टर के लिए 01 पद है.
आर्ट मास्टर पद के लिए पात्रता: उम्मीदवार को एक संस्थान से चित्रकला / ललित कला में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी ए होनी चाहिए या एचएससी / एसएससी के साथ ड्राइंग और पेंटिंग / ललित कला में न्यूनतम 04 साल का डिप्लोमा.
वार्ड ब्वॉय के लिए पात्रता: उम्मीदवार का मैट्रिक होनी चाहिए साथ ही 02 साल का अनुभव.
सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
• कला मास्टर - 01 पद
• वार्ड ब्वॉय - 03 पद
आवेदन कैसे करें: पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोजित होने वाले वॉक-ईन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है जो की सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, जिला खुर्दा, भुवनेश्वर-751005 में आयोजित किया जायेगा- 28 अप्रैल 2016 को (आर्ट मास्टर) और 29 अप्रैल 2016 (वार्ड ब्वॉय) के पदों पर.
महत्वपूर्ण तिथियां:
साक्षात्कार की तिथि: 28 अप्रैल 2016 (आर्ट मास्टर) और 29 अप्रैल 2016 (वार्ड ब्वॉय)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation