स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार ने आयुष डॉक्टर, एएनएम और फार्मासिस्ट के 4272 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में 10 अक्टूबर 2013 से पहले आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीयन की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
आयुष डॉक्टर- 2136 पद
एएनएम- 1068 पद
फार्मासिस्ट- 1068 पद
कुल पदों की संख्या- 4272
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - 500 रुपया
बीसी/ईबीसी के लिए- 300 रुपया
एससी/ एसटी के लिए- 200 रुपया
फीस किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के ड्राफ्ट रुप में जमा किए जा सकते हैं जो स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार के नाम पटना शाखा पर देय हो.
उम्र सीमा
आयुष डॉक्टर- 1 अक्टूबर 2013 के मुताबिक अधिकतम उम्र 45 साल
एएनएम- 1 अक्टूबर 2013 के मुताबिक अधिकतम उम्र 45 साल
फार्मासिस्ट- 1 अक्टूबर 2013 के मुताबिक अधिकतम उम्र 45 साल
वेतन
आयुष डॉक्टर- 20000/- रु.
एएनएम- 11500/- रु.
फार्मासिस्ट- 12000/- रु.
शैक्षिक योग्यता
आयुष डॉक्टर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BAMS/BUMS/BHMS की डिग्री
एएनएम- माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा.
फार्मासिस्ट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. फार्मा की डिग्री
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में आवेदन 10 अक्टूबर 2013 से पहले इस पते पर भेज सकते हैं.
कार्यकारी निदेशक़
स्टेट हेल्थ सोसायटी ,बिहार
परिवार कल्याण भवन
शेखपुरा , पटना-800014
Comments
All Comments (0)
Join the conversation