स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. चक्काफेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया ने 7 मई 2012 को अमेरिका के हवाई में एल्टियस ट्रैक क्रू थ्रोडाउन मीट में 64.76 मीटर तक चक्का फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. कृष्णा पूनिया ने किसका राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा?
a. ली गमांग
b. सीमा अंतिल
c. सविता श्री
d. रोशन आरा
Answer: (b) सीमा अंतिल
2. 2012 का लंदन ओलंपिक 30वां ओलंपिक है. लंदन ओलंपिक के लिए मशाल रिले के प्रथम धावक के रूप में किस खिलाड़ी को जलती हुई मशाल सौंपी गई?
a. स्पायरस जियानियोटिस
b. एलेक्जेंडर लुकोस
c. सुशील कुमार
d. रहमान मलिक
Answer: (a) स्पायरस जियानियोटिस
3. स्पेन के क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने 9 मई 2012 को खेले गए यूरोपा लीग के फाइनल मुकाबले में किस टीम को हराकर खिताब जीता?
a. मैनचेस्टर यूनाईटेड
b. एथलेटिक बिल्बाओ
c. बार्सिलोना
d. स्पैनिश फुटबॉल क्लब
Answer: (b) एथलेटिक बिल्बाओ
4. केमैन आमंत्रण प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ किस धावक ने जीती?
a. उसैन बोल्ट
b. माइकल फ्राटर
c. केसटन ब्लेडमैन
d. योहान ब्लैक
Answer: (d) योहान ब्लैक
5. दक्षिण कोरिया में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में प्रोफेशनल टेनिस में सबसे तेज सर्विस करने का रिकॉर्ड एक खिलाड़ी ने बनाया. टेनिस खिलाड़ी _ _ _ _ _ ने 263 किमी/घंटा की रफ्तार से सर्विस कर रिकार्ड बनाया.
a. इवो कार्लोविक
b. उलादजिमिर इग्नाटिक
c. एंडी मुर्रे
d. सैम ग्रोथ
Answer: (d) सैम ग्रोथ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation