हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2013 के लिए अधिसूचना जारी की. अधिसूचना हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (प्रथम श्रेणी राजपत्रित), जिसे हिमाचल प्रदेश पीसीएस के रूप में भी जाना जाता है, को शामिल किया गया है. Jagranjosh.com हिमाचल प्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2013 की तैयारी में लगे उम्मीदवारों हेतु परीक्षा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति उपलब्ध करा रहा है.
हिमाचल प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होगे. पहले प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का और द्वितीय एप्टीट्यूड अभिरूचि से संबंधित होगा. प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों के होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 एकाधिक पसंद वाले प्रश्न होगें. मुख्य परीक्षा में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पदों की संख्या/ सेवा के वर्ष में भरे जाने वाले रिक्त पदों के 20 बार की कुल अनुमानित संख्या होगी.
प्रारंभिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर दण्ड (नकारात्मक अंकन) का प्रावधान है. हर प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे. एक गलत जवाब देने पर दिये गये चार विकल्पों में से उम्मीदवार के अंकों में से एक तिहाई दंड के रूप में कटौती की जाएगी.
सामान्य अध्ययन (पेपर -I) के पाठ्यक्रम का पारंपरिक प्रकार निम्न वर्गों में है -
• इतिहास, भूगोल, राजनीति, कला एवं संस्कृति तथा हिमाचल प्रदेश के सामाजिक आर्थिक विकास.
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाए.
• भारत के इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन.
• भारतीय और वैश्विक शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक भारत के भूगोल और वैश्विक भूगोल.
• भारतीय राजनीति और शासन - संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पांचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार से संबंधित मुद्दे, आदि.
• आर्थिक और सामाजिक विकास - आदि सतत विकास गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल.
• पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे - विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है.
• सामान्य विज्ञान.
एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर द्वितीय) के लिए पाठ्यक्रम निम्नलिखित वर्गों का है.
• अवधारणा
• संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
• तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
• निर्णय लेने और समस्या सुलझाना
• सामान्य मानसिक क्षमता
• मूल संख्यात्मक कार्यो (संख्या और उनके संबंधों, आदि परिमाण (दसवीं कक्षा के स्तर का आदेश), डेटा की व्याख्या (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता आदि दसवीं कक्षा स्तर)
• अंग्रेजी भाषा समझ कौशल (दसवीं कक्षा स्तर)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation