लाइफ साइंस और बायोटेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स, जो ह्यूमन डिजीज में रिसर्च करना चाहते हैं, वे लेडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। लेडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आपके पास अपेक्षित योग्यता है, तो रिसर्च करने के लिए यह बेहतर संस्थान है।
योग्यता
भारत के स्थानीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक की उम्र 40 वर्ष से कम हो।
उन्हें बायोलॉजिकल साइंस में पीएचडी की डिग्री या मेडिकल साइंस/बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
आवेदक के पास बायोलॉजी रिलेटेड फील्ड में चार वर्षो का अनुभव होना चाहिए।
कैंडिडेट यूनिवर्सिटी/ऑर्गेनाइजेशन/ इंस्टीट्यूट में रिसर्च और डेवलपमेंट कार्यो से जुडा हो।
यदि आपने नेशनल या इंटरनेशनल स्तर पर किसी टेक्नोलॉजी का पेटेंट कराया है, तो उसका उल्लेख करें।
यदि कैंडिडेट के पास किसी अकादमी/सोसाइटी/प्रोफेशनल बॉडी की मेंबरशिप है, तो उसका उल्लेख करें।
यदि पिछले पांच साल के दौरान आप किसी रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुडे हैं, तो इसके बारे में भी बताएं।
3-4 पन्नों में टाइटल, रिसर्च ऑब्जेक्टिव्स का वर्णन करें।
पोस्टल कवर के बाई ओर कोड के रूप में वाईआरए-2010 जरूर लिखें।
ऐसे आवेदक, जिनका देश के प्रतिष्ठित जरनल में रिसर्च वर्क प्रकाशित हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
सुविधा
मार्च के पहले सप्ताह में चुने गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा।
1 अप्रैल से रिसर्च प्रोग्राम शुरू हो जाएगा।
यह प्रोग्राम तीन वर्षो तक चलेगा। एक्सपर्ट्स कमिटी के निर्णय के आधार पर रिसर्च वर्क दो साल के लिए बढाया भी जा सकता है।
रेगुलर सैलरी के अलावा, 10 हजार रुपये भी दिया जाएगा।
रिसर्च प्रोजेक्ट्स से जुडे इक्विपमेंट्स की खरीदारी, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ट्रेवल तथा अन्य कई खर्चो के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन कम्प्यूटर जेनरेटेड या टाइप किया होना चाहिए। ध्यान दें कि हाथ से लिखा हुआ स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैंडिडेट जिस रिसर्च इंस्टीट्यूट या लेबोरेटॅरी में रिसर्च करना चाहता है, वहां के डायरेक्टर से एप्लीकेशन फॉरवर्ड कराना जरूरी है।
ऑरिजनल एप्लीकेशन के साथ उसकी 8 फोटोकॉपी का सेट भी भेजें। ध्यान रहे, सभी सेट कॉर्नर स्टेप्ल्ड हों।
पता सेक्रेटरी,
लेडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट,
बॉम्बे हाउस, 24, होमी मोदी स्ट्रीट, फोर्ट,
मुंबई,
एप्लिकेशन डाउनलोड करने या और अन्य जानकारी पाने के लिए वेबसाइट है-
www.dorabjitatatrust.org
Comments
All Comments (0)
Join the conversation