अफगानिस्तान ने मलेशिया में 19 नवम्बर 2017 को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर पहली बार अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया.
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इकराम फैजी के नाबाद 107 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम 22.1 ओवरों में मात्र 63 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें: भारत ने ‘निर्भय’ मिसाइल का परीक्षण किया
अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब जादरान ने 7.1 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट लिए. इकराम फैजी को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि महुजीब जार्डन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. रहमान गुल और इब्राहिम जार्डन ने अफगानिस्तान को मजबूत शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. रहमान गुल ने 40 रन बनाए और इब्राहिम जार्डन ने 36 रन बनाए. पाकिस्तादन के लिए मोहम्म द मूसा ने तीन विकेट लिए.
अंडर-19 एशिया कप:
2017 अंडर-19 एशिया कप एक आगामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे 9 नवम्बर से 20 नवम्बर 2017 तक मलेशिया में आयोजित किया गया. यह मूल रूप से भारत में आयोजित होना था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत न जाने की इजाजत देने के बाद इसे स्थानांतरित कर दिया गया था.
राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में दिव्या काकरान ने गोल्ड मेडल जीता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation