Light Combat Helicopter fleet: भारतीय वायुसेना ने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर बेड़े में महिला पायलट को शामिल करने का निर्णय लिया है. भारतीय वायु सेना में महिला पायलटो की पहुँच को आगे बढ़ाते हुए उन्हें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर के बेड़े में शामिल किया गया है. अब ये महिला पायलट प्रचंड जैसे लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को उड़ा सकेंगी.
इस पहल को वायुसेना में महिलाओं के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है. 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया है. महिला पायलट अभी वायुसेना में ध्रुव और अन्य हेलीकॉप्टर उड़ा रही हैं. अब उनकी जिम्मेदारी बढाई जा रही है.
Indian Air Force #IAF successfully inducted Light Combat Helicopter ‘Prachand’ into its fleet. Now the IAF is planning to instate women officers to fly these choppers. More than 10 of these choppers will be inducted soon.https://t.co/314jjWMV9m
— SheThePeople (@SheThePeople) October 11, 2022
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर फ्लीट में शामिल करने की क्या है योजना?
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना में महिलाओं की और भागीदारी बढ़ाने के पक्ष में है. इसी कड़ी में इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है. एक वायुसेना अधिकारी ने बताया कि एलसीएच के बेड़े में महिला पायलट को को शामिल करने के लिए योग्य महिला पायलटों की पहचान की जा रही है.
महिला फाइटर पायलटों की क्या होगी भूमिका?
महिला फाइटर पायलटों के आने से वायुसेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर फ्लीट को और मजबूती मिलेगी. इनकी मदद से अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हथियार पहुँचाने में मदद मिलेगी. ये महिला फाइटर पायलट 'प्रचंड' जैसे अत्याधुनिक कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. महिला पायलट पहले से ही ALH ध्रुव और बेड़े में अन्य हेलीकॉप्टरों का संचालन कर रही है.
अग्निवीर के रूप वायुसेना में शामिल की जा रही महिलाएं:
वायुसेना में महिलाओं की उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए अग्निवीर के रूप में इनका चयन किया जा रहा है. यह पहली बार है जब वायु सेना ने अधिकारी रैंक स्तर से नीचे के कर्मियों पर महिला उम्मीदवारों को बल में शामिल होने की घोषणा की है.
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर:
भारत में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का निर्माण हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया जाता है. अभी हाल ही में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' को वायुसेना में शामिल किया गया है. ध्रुव हेलीकॉप्टर भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित एक हेलीकॉप्टर है.
इसे भी पढ़े
भारतीय वायुसेना को मिला मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, जानें इसकी ताकत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation