हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला पर्वतारोही अनीता कुंडू तथा सुनीता सिंह को कल्पना चावला ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया गया.
हरियाणा सरकार द्वारा इस अवसर पर 34 महिलाओं को सम्मानित किया गया. तीन बार एवरेस्ट फतेह करने वाली हिसार की अनिता कुंडू और रेवाड़ी की सुमिता सिंह को कल्पना चावला ब्रेवरी अवार्ड मिला. इस पुरस्कार में 51,000 नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
अनिता कुंडू के बारे में
• वे उकलाना के फरीदपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता उन्हें बचपन में बॉक्सिंग की प्रेक्टिस कराते थे.
• जब वे 13 वर्ष की थीं तो उनके पिता ईश्वर कुंडू की एक दुर्घटना में मौत हो गई जिसके चलते उनकी बॉक्सिंग छूट गई.
• इसके बाद मां ने उन्हें पाला और उन्हें हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती कराया.
• इसके बाद अनिता कुंडू ने बॉक्सिंग छोड़कर पर्वतारोही के तौर पर करियर शुरु किया.
• अनिता कुंडू ने वर्ष 2013 में नेपाल की तरफ से माउंट एवरेस्ट फतह किया. इसके बाद दूसरी बार वर्ष 2017 में चीन की तरफ से पार माउंट एवरेस्ट फतह किया.
सुनीता सिंह के बारे में
• सुनीता सिंह ने 20 मई, 2011 को एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराया था.
• इस उपलब्धि के बाद जिला प्रशासन ने पहल करते हुए सुनीता को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया था.
• एवरेस्ट की चढ़ाई करने के अलावा सुनीता ने माउंट द्रौपदी की 5627 मीटर ऊंची चोटी, 5015 मीटर सीटाधार पीक, 5290 मीटर फ्रेंडशिप पीक, 5765 मीटर काब्रू नॉर्थ, माउंट नंदा देवी बेसकैम्प, मिलन ग्लेशियर हिमालय, 22 हजार फुट के माउंट जोनली, आइसलैंड पीक नेपाल, इको एवरेस्ट एक्सपेडिसन नेपाल, गंगोत्री, तपोवन,नंदनवन व वासुकीताल के अलावा अल्पाइन एक्सपेडिसन, उत्तराखंड की चढ़ाई की है.
• सुनीता को भारत सरकार के यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स विभाग की तरफ से भी भारत गौरव सम्मान भी मिल चुका है.
अनिता कुंडू का 7-समिट अभियान
चीन और नेपाल दोनों तरफ से एवरेस्ट फतेह कर देश की पहली महिला बनने वाली हिसार के गांव फरीदपुर की अनिता कुंडू अब 13 मार्च से 7-समिट अभियान शुरू करेंगी. जिसके तहत सातों महाद्वीप की सात टेक्नीकल-टफ चोटियों पर चढ़ने का प्रयास होगा. यदि वे सफल रहीं तो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही होंगी.
7-समिट में हिमालय पर्वत का माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर), साउथ अमेरिका की एंडीज पर्वत श्रृंखला स्थित एकोनकागुआ (6961 मीटर), नॉर्थ अमेरिका की एलास्का रेंज की यूनाइटेड स्टेट स्थित मैककिनले (6194 मीटर), अफ्रीका की तंजानिया स्थित किलीमंजारो (5895 मीटर), यूरोप के कॉकेसस पर्वत श्रृंखला की रसिया स्थित माउंट एलब्रस (5642 मीटर), अंटार्टिका की सेंटिनल पर्वत श्रृंखला की माउंट विंसन (4892 मीटर), इंडोनेशिया स्थित सुदिर्मन पर्वत श्रृंखला की पंकैक (4884 मीटर) शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation