अनुराग ठाकुर 22 मई 2016 को मुंबई में निर्विरोध रूप से बीसीसीआई के 34वें अध्यक्ष निर्वाचित किये गये. वे सितंबर 2017 तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहेंगे.
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी हैं. वे दूसरे सबसे युवा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं. उनसे पहले 1963 में फतेह सिंह गायकवाड़ को 33 वर्ष की आयु में बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था.
ठाकुर को शशांक मनोहर के स्थान पर चुना गया है. मनोहर को 12 मई 2016 को आईसीसी का पहला स्वतंत्र निदेशक चुना गया है.
अध्यक्ष चुने जाने से पहले ठाकुर ने बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफ़ा दिया. ठाकुर (41) आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल में भी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इसके अतिरिक्त, ठाकुर ने अजय शिकरे को सचिव पद हेतु नामांकित किया. शिकरे आईसीसी की कार्यकारी बैठकों में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation