अर्जेंटीना की सीनेट ने 29 मार्च 2017 को मारिजुआना को बतौर औषधि उपयोग करने हेतु मंजूरी प्रदान की. इस पहल का सीनेट के सदस्यों ने 58 मतों के साथ बहुमत से समर्थन किया.
नवम्बर 2016 में विधायिका को पहले ही चैम्बर ऑफ़ डिप्टीज़ से मंजूरी मिल चुकी है.
राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा तथा मारिजुआना को बतौर औषधि उपयोग किया जा सकेगा. गौरतलब है कि मौरिसियो की ही पार्टी कैम्बिएमोस द्वारा इस विधेयक को सदन में पेश किया गया था.
इस सहमति से अर्जेंटीना भी उन लैटिन अमेरिकी देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां मारिजुआना को औषधीय उपयोग में लाया जाता है. यह देश हैं – उरुग्वे, चिली एवं कोलम्बिया.
मारिजुआना
• यह कैनाबिस प्लांट से तैयार होता है जिसे मनोवैज्ञानिक दवा या औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है.
• इसे मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है.
• इसका प्रमुख भाग जो मनुष्य के मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है उसे टेट्राहाइड्रोकैनाबाईनोल भी कहा जाता है.
• इसका सेवन स्मोकिंग, भोजन एवं अन्य तरीकों से किया जाता है.
• इसे गैर कानूनी ड्रग के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
मारिजुआना का औषधीय उपयोग
• इसका उपयोग कुछ बीमारियों का इलाज करने के लिए भी किया जाता है.
• इसके सभी औषधीय उपयोगों को हालांकि वैज्ञानिक मानयता नहीं मिली है लेकिन इसे नाकारा भी नहीं जा सकता.
• इसका उपयोग चॉकलेट तथा सिगरेट में भी किया जाता है लेकिन अधिकतर इसका सेवन करने पर यह नशे का आदि बना देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation