फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को यूनेस्को का महानिदेशक नियुक्त किया गया. ऑद्रे अजोले यूनेस्को की दूसरी महिला महानिदेशक बन गयीं हैं. वे यूनेस्को के आधुनिकीकरण को बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयास करेंगी.
ऑद्रे अजोले ने कहा की यूनेस्को की समस्याओं का हल संयुक्त राष्ट्र की इस सांस्कृतिक शाखा में सुधार करना है, न कि इससे दूर भागना. ऑद्रे अजोले बुल्गारिया की निवासी एवं यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा का स्थान ली जिनका आठ वर्ष का कार्यकाल, वित्तीय मुश्किलों और फलीस्तीन को सदस्य के तौर पर शामिल करने के कारण चुनौतीपूर्ण रहा.
यह भी पढ़े: वीरेंदर सहवाग एंटी डोपिंग पैनल के सदस्य नियुक्त
ऑद्रे अजोले के बारे में:
• ऑद्रे अजोले का जन्म 04 अगस्त 1972 को फ्रांस में हुआ था.
• ऑद्रे अजोले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की सरकार में संस्कृति मंत्री रहीं हैं.
• ऑद्रे अजोले यूनेस्को की 11वीं महानिदेशक हैं.
• वे यूनेस्को की महानिदेशक पर इस बार के चुनाव में सबसे युवा उम्मीदवार हैं.
• वे 13 अक्टूबर 2017 को यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में मतदान करने के बाद यूनेस्को की महानिदेशक की एकमात्र नामांकन बनीं हैं.
यूनेस्को:
• संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) 'संयुक्त राष्ट्र संघ' का एक घटक है.
• इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शांति तथा समझबूझ को बढ़ावा देना है.
• यूनेस्को की स्थापना 16 नवंबर 1945 में की गयी थी. इसका मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है.
• भारत सरकार ने यूनेस्को के साथ सहयोग हेतु वर्ष 1949 में एक अंतरिम भारतीय राष्ट्रीय आयोग (आईएनसीसीयू) का गठन किया, जिसे वर्ष 1951 में स्थायी स्वरूप दिया गया.
• आयोग में शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, समाज विज्ञान, संस्कृति एवं संचार से संबंधित पांच उप-आयोग हैं.
• भारत वर्ष 1946 से ही यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation