आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी मारा गया: डोनाल्ड ट्रम्प

Oct 29, 2019, 11:10 IST

डोनाल्ड ट्रम्प ने संबोधन में कहा कि जब बगदादी पूरी तरह से अमेरिकी सेना से घिर गया तो उसने स्वयं को आत्मघाती बम से उड़ा लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 27 अक्टूबर 2019 को औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी मारा जा चुका है. ट्रम्प ने एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडोज़ ने सीरियाई प्रान्त इदलिब के सुदूर गाँव बारिशा में एक विशेष अभियान के तहत बगदादी को मार गिराया है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब बगदादी पूरी तरह से अमेरिकी सेना से घिर गया तो उसने स्वयं को आत्मघाती बम से उड़ा लिया. इस तरह वह भी उसी प्रकार से अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारा गया जैसे ओसामा बिन लादेन मारा गया था.

कैसे मारा गया बगदादी?

डोनाल्ड ट्रम्प ने एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बगदादी को 26-27 अक्टूबर की रात किये गये एक ऑपरेशन में मारा गया. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन जैकपॉट’ का नाम दिया गया. अमेरिका के स्पेशल फोर्सेज़ ऑपरेशनल डिटैचमेंट-डेल्टा कमांडोज 8 लड़ाकू हेलिकॉप्टरों पर सवार होकर तुर्की और रूस के ऊपर से उड़ते हुए सीरिया पहुंचे.

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हुए इस ऑपरेशन के दौरान बगदादी को जब अमेरिकी सेना ने चारों ओर से घरे लिया तो वह एक सुरंग में घुस गया और उसमें बेतहाशा भागने लगा. इस दौरान अमेरिकी सेना के कुत्ते उसे दौड़ा रहे थे. भागते-भागते बगदादी सुरंग के ऐसे दूसरे छोर पर पहुंच गया जो बंद था और उससे निकलने का रास्ता नहीं था.

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में कहा कि बगदादी गिड़गिड़ा रहा था और खौफ में था. इस दौरान बगदादी ने अपने तीन बच्चों को भी साथ रखा था, अंत में जब बगदादी को कोई दूसरा रास्ता नज़र नहीं आया तो उसने स्वयं को आत्मघाती जैकेट से उड़ा लिया. बगदादी और उसके तीनों बच्चों के ऊपर कई टन मलबा गिरने से वह वहीँ मारा गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा बंद की, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

बगदादी के शव का डीएनए किया गया

बगदादी को खत्म करने का यह ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला. डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि अमेरिकी फोर्सेज़ ने बगदादी के छिपे होने के स्थान पर हमला करने से पहले वहां से 11 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. धमाके के बाद अमेरिकी सेना ने बगदादी की बॉडी हासिल की और डीएनए किट से टेस्ट करके सुनिश्चित किया कि मारा गया व्यक्ति बगदादी ही है.

बगदादी कौन था?

अबू बकर अल-बगदादी ओसामा बिन लादेन से बेहद प्रभावित था तथा उसकी मौत का बदला लेने के लिए उसी के कदमों पर चलते हुए उसने इस्लामिक संगठन बनाया था. वह दरअसल वहाबी विचारधारा से प्रेरित था जिसके तहत वह विश्व में मध्यकाल के इस्लाम की पुनर्स्थापना करना चाहता था.

वह स्वयं को खलीफा घोषित कर चुका था और उसने सीरिया तथा इराक के विभिन्न प्रान्तों पर बलपूर्वक शासन किया. बगदादी का मुख्य उद्देश्य इस्लामिक स्टेट को विश्व भर में फैलाना तथा इस्लाम का प्रसार था. उसके द्वारा स्थापित इस्लामिक स्टेट संगठन शिया मुसलमानों के खिलाफ था और विश्व भर में विभिन्न आतंकी गतिविधियों को चला रहा था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News