BCCI: बीसीसीआई ने भारत की आगामी क्रिकेट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. आगामी न्यूजीलैंड दौरे की T20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है और वनडे सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. इस दौरे पर प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
न्यूजीलैंड दौरे की दोनों सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई इस तरह से, इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ियों की नेतृत्व क्षमता को भी परख सकेगा. अन्य सीनियर प्लेयर बांग्लादेश के खिलाफ 04 दिसंबर से शुरू होने होने वाली आगामी सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे.
🚨 NEWS 🚨: India’s squads for series against New Zealand and Bangladesh announced. #TeamIndia | #NZvIND | #BANvIND
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
More Details 👇https://t.co/YsToGDBozi
एक साथ चार टीमों की घोषणा:
यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने एक साथ चार टीमों की घोषणा की है. भारत में इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ियों के रूप में काफी विकल्प है. जिसका बोर्ड अच्छा उपयोग कर रहा है. इस घोषणा से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है की भारत के पर इंटरनेशनल लेवल पर काफी ऑप्शन है. ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी काफी दिनों बाद बाग्लादेश के खिलाफ मैदान पर खेलते नजर आएंगे.
चार सीरीज के लिए तीन कप्तान:
बीसीसीआई ने पहली बार चार सीरीज के लिए तीन अलग-अलग कप्तान के नाम की घोषणा की है. जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है. बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने घोषणा के बाद कहा कि खिलाड़ियों को आराम देने के उद्देश्य से इस तरह का फैसला किया गया है. लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पीठ की चोट के कारण अभी उपलब्ध नहीं है और बोर्ड इस मामले में कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहता है.
न्यूजीलैंड दौरे की T20 भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान) | ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) |
शुभमन गिल | ईशान किशन |
दीपक हुड्डा | सूर्य कुमार यादव |
श्रेयस अय्यर | संजू सैमसन (विकेटकीपर) |
वाशिंगटन सुंदर | युजवेंद्र चहल |
कुलदीप यादव | अर्शदीप सिंह |
हर्षल पटेल | मो. सिराज |
भुवनेश्वर कुमार | उमरान मलिक |
न्यूजीलैंड दौरे की वनडे टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.
बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल.
बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान) | केएल राहुल (उपकप्तान) |
शुभमन गिल | चेतेश्वर पुजारा |
विराट कोहली | श्रेयस अय्यर |
ऋषभ पंत (विकेटकीपर) | केएस भरत (विकेटकीपर) |
रविचंद्रन अश्विन | रवींद्र जडेजा |
अक्षर पटेल | कुलदीप यादव |
शार्दुल ठाकुर | मो. शमी |
उमेश यादव | मो. सिराज |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation