ओडिशा के बिभू प्रसाद कनूनगो को 14 मार्च 2017 को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया. वे अप्रैल 2017 से कार्यभार संभालेंगे.
उनकी नियुक्ति को मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी.
कानूनगो ओडिशा के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं जिन्हें आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्त किया गया. इससे पूर्व ओडिशा के हारून राशिद खान को इस पद पर नियुक्त किया गया था जिनका कार्यकाल जुलाई 2016 में समाप्त हो गया.
बिभू प्रसाद कानूनगो
• मार्च 2016 में कानूनगो को आरबीआई के कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया गया.
• वह भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले विदेशी मुद्रा विभाग के प्रभारी थे.
• इससे पहले उन्होंने जयपुर और कोलकाता में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में सेवा की थी.
• उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बैंकिंग मध्यस्थ के रूप में भी काम किया.
• उन्होंने 1979 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में 1980 में वे आरबीआई में अधिकारी के रूप में शामिल हुए.
• कनूनगो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट हैं. उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से लॉ (एलएलबी) डिग्री भी प्राप्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation