ब्रिटिश-इंडियन मनीष तिवारी को मिला 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवार्ड, जानें अवार्ड के बारें में
ब्रिटिश-इंडियन उद्यमी मनीष तिवारी को प्रतिष्टित 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड के प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी शामिल है.

Freedom of City of London honour: ब्रिटिश-इंडियन उद्यमी मनीष तिवारी को प्रतिष्टित 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनके यह अवार्ड ब्रिटेन की राजधानी लन्दन में फाइनेंसियल सेंटर्स में उनके अहम् योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया है.
मनीष तिवारी इस महीने की शुरुआत में लंदन के प्रतिष्ठित गिल्डहॉल में चेम्बरलेन कोर्ट रैंक में हाल ही में शामिल हुए है. यह अवार्ड पाने के बाद मनीष के कहा कि बहु-सांस्कृतिक विरासत के दम पर लंदन शहर का जारी है.
उन्होंने आगे कहा कि अपने अतीत का लाभ उठाते हुए लन्दन शहर परिवर्तन को स्वीकार करते हुए ग्लोबल फाइनेंस में तेजी से आगे बढ़ रहा है और मै इस लेगेसी में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ.
British-Indian entrepreneur Manish Tiwari conferred Freedom of City of London honourhttps://t.co/5COM1llrB9#SLSV #SLSVPurpose #ChangeMaker #Efforts #purpose #law #tech #entrepreneurs @hereandnow365 pic.twitter.com/6WcrTT4a6O
— SLSV Purpose (@SLSVPurpose) January 20, 2023
कौन है मनीष तिवारी?
मनीष तिवारी एक ब्रिटिश भारतीय उद्यमी और जातीय अल्पसंख्यक केंद्रित विपणन एजेंसी (Ethnic minority focussed marketing agency) के संस्थापक है.
मनीष तिवारी हियर एंड नाउ 365 (Here and Now 365) के संस्थापक भी है. उन्होंने हाल ही में "डिक्लेरेशन ऑफ ए फ्रीमैन" पढ़ा है और फ्रीमैन की डिक्लेरेशन बुक पर हस्ताक्षर भी किये है.
'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवार्ड के बारें में:
यह अवार्ड समारोह ब्रिटेन की राजधानी लन्दन के सबसे पुराने जीवित पारंपरिक समारोहों में से एक है जो आज भी अस्तित्व में है. माना जाता है है कि यह परम्परा 1237 में शुरू हुई थी. फ्रीमैन का टाइटल आज भी प्रतीकात्मक है और लॉर्ड मेयर के कार्यालय से जुड़े कुछ संबंधित कर्तव्यों से जुड़ा हुआ है.
वर्ष 1996 से पहले यह ब्रिटिश या राष्ट्रमंडल नागरिकों तक ही सिमित था जिसे बाद में ग्लोबल लेवल पर प्रमोटे किया गया अब इसमें किसी भी देश की नागरिकता वाले व्यक्ति को शामिल किया जा सकता है.
आज, सिटी ऑफ़ लंदन कॉरपोरेशन द्वारा व्यक्तियों को उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि या लंदन के जीवन या सार्वजनिक जीवन में उनके उत्कृष्ट योगदान देने वालों सम्मानित किया जाता है.
इस अवार्ड के प्रमुख प्राप्तकर्ता:
इस अवार्ड के प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी शामिल है. उनके अतिरिक्त यह अवार्ड साउथ अफ्रीका के दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़े:
IPTV: रेलटेल, रेलवायर ग्राहकों के लिए IPTV की सर्विस करेगा लांच, जानें क्या है IPTV?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS