IPTV: हाल ही में मिनी रत्न कंपनी रेलटेल (RailTel) ने रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. इस सुविधा की शुरुआत 26 जनवरी 2023 को की जाएगी. रेलवे, रेलवायर ब्रांड नाम के तहत वाई-फाई प्रदान करता है, जो दुनिया के सबसे बड़े वाई-फाई नेटवर्क में से एक है.
इस सुविधा के तहत रेलवायर ग्राहकों को "उलका टीवी" (ULKA TV) ब्रांड के तहत IPTV की सर्विस शुरू की जा रही है. इसके लिए रेलटेल ने हैदराबाद के सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है.
क्या होता है IPTV?
इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविज़न (IPTV), इंटरनेट प्रोटोकॉल नेटवर्क पर टेलीविज़न पर दिखाई दिए जाने वाले कंटेंट को IP के माध्यम से प्रस्तुत करता है. यह सुविधा सैटेलाइट या केबल टेलीविजन फॉर्मेट से अलग होती है. इसके प्रसारण के लिए ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल (TCP/IP) सूट का प्रयोग किया जाता है.
रेलटेल-IPTV, हाइलाइट्स:
रेलटेल-IPTV की सुविधा को रेलवायर ग्राहकों तक तक पहुचानें के लिए ULKA मिनी" मोबाइल ऐप और "ULKA LITE" स्मार्ट टीवी ऐप लांच किया है जिसके माध्यम से ग्राहक टेलेविज़न का भी मजा ले सकते है.
रेलटेल ने बताया कि इन दोनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता जिसकी मदद से रेलटेल ब्रॉडबैंड के उपयोगकर्ता इस सुविधा का उपयोग कर सकते है.
कंपनी ने दावा किया है की इसमें न्यू 4K टेक्नोलॉजी (हाई एफिशिएंसी वीडियो कोडिंग) का उपयोग किया जा रहा है जिसके माध्यम से बाजार में उपलब्ध सबसे बड़ी वीडियो क्वालिटी ग्राहकों को पेश की जाएगी.
इन क्षेत्रों में शुरू होगी IPTV सर्विस:
रेलटेल की यह सुविधा 26 जनवरी, 2023 से देश के ईस्टर्न और नार्थ ईस्ट रीजन में शुरू की जा रही है जिसमें वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर राज्य शामिल है.
रेलटेल का क्या है लक्ष्य?
रेलटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रेलटेल के स्वामित्व वाला OFC नेटवर्क रूरल सेक्टर सहित देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी तक पहुंचा है. जिसका आगे भी विस्तार किया जायेगा.
रेलटेल अपने इस सुविधा का विस्तार पूरे भारत में करना चाहता है, साथ ही विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड केबल सेवाओं का भी विस्तार करना चाहता है.
रेलटेल के बारें में:
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारतीय रेलवे, रेल मंत्रालय की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह ब्रॉडबैंड और VPN सेवाएं प्रदान करता है. रेलटेल की स्थापना सितंबर 2000 में की गयी थी. वर्तमान में रेलटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार है.
इसे भी पढ़े:
Brand Guardianship Index 2023: मुकेश अंबानी की मिली वर्ल्ड वाइड दूसरी रैंक, जानें कौन है टॉप पर?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation