बजट-2019 क्विज़: 01 फरवरी 2019

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए बजट 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – बजट 2019 से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

Feb 4, 2019, 17:02 IST
Budget 2019 Current Affairs Quiz in hindi 01 February 2019
Budget 2019 Current Affairs Quiz in hindi 01 February 2019

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए बजट 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – बजट 2019 से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर किस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है?
a.    राष्ट्रीय गौ-माता आयोग
b.    राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
c.    राष्ट्रीय नंदी आयोग
d.    गौ-सेवा आयोग


2. बजट-2019 में रक्षा बजट की राशि कितनी रखी गई है?
a.    5 लाख करोड़ रुपये
b.    4.5 लाख करोड़ रुपये
c.    3.5 लाख करोड़ रुपये
d.    3 लाख करोड़ रुपये


3. बजट-2019 में किस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है?
a.    प्रधानमंत्री किसान स्वाभिमान योजना
b.    प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना
c.    प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
d.    प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा कल्याण योजना


4. बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कितनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है?
a.    19 हज़ार करोड़ रुपये
b.    20 हज़ार करोड़ रुपये
c.    23 हज़ार करोड़ रुपये
d.    25 हज़ार करोड़ रुपये


5. पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट-2019 में विज़न-2030 के अंतर्गत कितने आयामों की घोषणा की गई है?
a.    आठ
b.    नौ
c.    दस
d.    ग्यारह


6. केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट-2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दिया है?
a.    5 लाख रुपए
b.    7 लाख रुपए
c.    6 लाख रुपए
d.    8 लाख रुपए


7. बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपए किया गया है?
a.    3.4 लाख रुपए
b.    2.4 लाख रुपए
c.    4.4 लाख रुपए
d.    5.4 लाख रुपए


8. वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को कितने हजार रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी?
a.    2000 रुपये
b.    3000 रुपये
c.    4000 रुपये
d.    6000 रुपये


9. बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये कर दिया गया है?
a.    550 करोड़ रुपये
b.    450 करोड़ रुपये
c.    750 करोड़ रुपये
d.    650 करोड़ रुपये


10. वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए कितने हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये गए है?
a.    19 हज़ार करोड़ रुपये
b.    29 हज़ार करोड़ रुपये
c.    39 हज़ार करोड़ रुपये
d.    09 हज़ार करोड़ रुपये

11. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 का भाषण देते हुए मनरेगा के लिए कितनी राशि आवंटित किये जाने की घोषणा की?
a.    60,000 करोड़ रुपये
b.    55,000 करोड़ रुपये
c.    44,000 करोड़ रुपये
d.    36,000 करोड़ रुपये



12. देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री द्वारा अगले पांच वर्षों में कितने डिजिटल गांव बनाए जाने की घोषणा की?
a.    45 हज़ार
b.    60 हज़ार
c.    1 लाख
d.    1.5 लाख



13. बजट 2019 में अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कितनी राशि का आवंटन किया गया है?
a.    76,801 करोड़ रुपये
b.    78,201 करोड़ रुपये
c.    82,120 करोड़ रुपये
d.    79,202 करोड़ रुपये

 

उत्तर:

1. b. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग

विवरण: बजट-2019 भाषण में कहा गया कि गायों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जायेगा ताकि गाय की सुरक्षा की जा सके और नस्लों को सुधार जा सके.

2. d. 3. लाख करोड़ रुपये
विवरण: राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर घोषणा करते हुए कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. वर्ष 2019-20 के लिए डिफेन्स बजट 3 लाख करोड़ रुपये होगा.

3. c. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
विवरण: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई. योजना के तहत गरीब किसानों को, 2 हेक्टेयर तक की जमीन वालों को. उनके अकाउंट में प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये दिए जायेंगे.

4. a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
विवरण: कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे जो पिछली बार 15 हज़ार करोड़ रुपये थे. आवश्यकता पड़ने पर यह राशि बढ़ाई भी जा सकती है.

5. c. दस
विवरण: वित्त मंत्री द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं के बीच वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये विज़न 2030 पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है. विज़न-2030 इंडिया के तहत वित्त मंत्री ने 10 बिन्दुओं के तहत विकास कार्यों और जनहित में उठाये जाने वाले कदमों को चिन्हित किया.

6. a. 5 लाख रुपए
विवरण: केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. इसका मतलब है कि अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपए है तो अगले वित्त वर्ष से उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा.

7. b. 2.4 लाख रुपए
विवरण: केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.4 लाख रुपए कर दिया है.

8. d. 6000 रुपये
विवरण: वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी.

9. c. 750 करोड़ रुपये

विवरण: बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दिया गया है. गायों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के गठन की घोषणा की गई है.

10.  a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
विवरण: वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये गए जो पिछली बार 15 हज़ार करोड़ रुपये थे.

11. उत्तर – a. 60,000 रुपये
विवरण:
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में मनरेगा के लिए 2019-20 में 60,000 करोड़ रुपये का आवंटन दिए जाने की घोषणा की है.

12. उत्तर – c. 1 लाख
विवरण:
देश में डिजिटल क्रांति बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार अगले पांच वर्षों में 1 लाख ग्रामों को डिजिटल ग्रामों में परिवर्तित करेगी.

13. उत्तर – a. 76,801 करोड़ रुपये
विवरण:
बजट 2019 में अनुसूचित जाति के लिए आवंटन में 35.6 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 76,801 करोड़ रुपये किया गया, जो 2018-19 में 56,619 करोड़ रुपये था.

बजट 2019: प्रमुख घोषणाएं, टैक्स छूट की सीमा 5 लाख रुपये तक की गई

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News