केंद्र सरकार ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का प्रयोग वाहन ईंधन के रूप में करने को मंजूरी प्रदान कर दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द ही देश भर में पेट्रोल पंपों की तरह नए एलएनजी गैस पंप स्थापित किए जाने की घोषणा की.
इस बारे में पेट्रोनेट एलएनजी के साथ समझौता किया गया है. केंद्र सरकार की इस स्वीकृति के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालय इसके मानक परिभाषित करेंगे.
परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार एलएनजी सस्ता व भविष्य का ईंधन है और केंद्र सरकार इसके प्रयोग को बढ़ावा दे रही है.
अमेरिकी कंपनी से 25 लाख टन गैस खरीदेगा गेल इंडिया-
- देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस वितरक गेल इंडिया लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूजीएल से 25 लाख टन गैस खरीद का अनुबंध किया. यह अनुबंध 20 साल तक गैस खरीद हेतु किया गया.
- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से अमेरिका से एलएनजी के आयात तथा ऊर्जा क्षेत्र में भारतीय निवेश की संभावना पर चर्चा की.
ट्रेन फ्यूल एलएनजी बनेगा-
- केंद्र सरकार की योजना के अनुसार जल्द ही तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) को रेलगाड़ियां चलाने में प्रयोग किया जाएगा.
- केंद्र सरकार का अनुमान है कि आगामी 15 साल तक 4.6 फीसदी की दर से एलएनजी की मांग बढ़ेगी.
एलएनजी ईंधन से देश की पहली बस केरल में चलाई गयी-
- केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से देश की पहली बस को चलाया गया.
- इको फ्रेंडली बस को केरल के सीएम पी. विजयन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
- एलएनजी वहां ईंधन दूसरे ईंधनों के मुकाबले 50% कम कार्बन उत्सर्जित करता है.
एलएनजी के बारे में -
- एलएनजी एक सक्षम तथा पर्यावरण मित्र ईंधन है.
- एलएनजी का वाहनों में प्रयोग कार्बन फुटप्रिंट को घटाने में समर्थ करेगा.
- एलएनजी न केवल एक मितव्ययी ईंधन है अपितु एलएनजी के परिवहन, भंडारण तथा पुनर्गैसीकरण के लिए आपूर्ति के मूलभूत ढाँचे के समर्पण की दृष्टि से ग्राहकों को ऊर्जा सुरक्षा भी प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation