New Chief Justices: केंद्र सरकार ने भारत के तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हाई कोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. इन मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गयी थी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम देश में न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश करता है.
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने इन मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि संवैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हाई कोर्ट के लिए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित ने 28 सितंबर को इन मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की थी.
As per the Constitutional provisions, Justice Pankaj Mittal is transferred to Rajasthan as Chief Justice of Rajasthan HC, Justice PB Varale is appointed as Chief Justice of Karnataka HC & Justice AM Magrey as Chief Justice of J&K & Ladakh HC.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 11, 2022
I extend best wishes to all of them.
नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति:
जस्टिस पीबी वराले (P B Varale): बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस पीबी वराले को कर्नाटक हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. कर्नाटक हाई कोर्ट में इसके पूर्व जुलाई से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कार्य कर रहे थे. न्यायमूर्ति प्रसन्ना वराले डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से कला और कानून में स्नातक है. उन्होंने अपना करियर एक वकील के रूप में 12 अगस्त 1985 को शुरू किया था.
जस्टिस पंकज मिथल (Pankaj Mithal): जस्टिस पंकज मिथल को राजस्थान हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जस्टिस पंकज मिथल इसके पूर्व जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. उन्हें जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और उन्होंने 4 जनवरी, 2021 को शपथ ली थी. उन्होंने 2 जुलाई, 2008 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.
जस्टिस अली मोहम्मद माग्रे (Ali Mohammad Magrey): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के जस्टिस अली मोहम्मद माग्रे को वहीं पर ही मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है. न्यायमूर्ति अली मोहम्मद माग्रे कश्मीर विश्वविद्यालय से स्नातक और एलएलबी (ऑनर्स) किया है. उन्हें 7 मार्च, 2013 को जम्मू और कश्मीर के उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. जस्टिस माग्रे 7 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश:
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की पांच सदस्यीय समिति ने 28 सितंबर को बैठक की थी जिसमे जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, अब्दुल नज़ीर, संजय किशन कौल, और के एम जोसेफ भी शामिल हुए थे. जिसमे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों की नियुक्ति पर फैसला लिया गया था.
क्या है कॉलेजियम सिस्टम?
सुप्रीमकोर्ट के कॉलेजियम सिस्टम की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है. इसमे सुप्रीमकोर्ट के चार अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल होते है. सुप्रीमकोर्ट के कॉलेजियम सिस्टम के अनुमोदन के बाद ही यह केंद्र सरकार के पास भेजा जाता है. साथ ही भारत का मुख्य न्यायाधीश (CJI) अपने उत्तराधिकारी के रूप में अगले CJI के नाम की सिफारिश करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation