भारत सरकार ने शैक्षिक सत्र 2017-18 हेतु विभिन्न मेडिकल कॉलेजों तथा अस्प तालों में 4,000 पीजी मेडिकल सीटें बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की है. सीटों की संख्या के दृष्टिगत यह अब तक की सबसे बड़ी स्वीकृति है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के अनुसार अब कुल 35117 पीजी मेडिकल सीटें विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध हैं. सीटों में की गई कुल वृद्धि 4,000 में से 2046 सीटें मेडिकल कॉलेजों में बढाई गयी हैं.
क्लि्निकल विषयों में पीजी की सीटें बढ़ाने की आवश्यकता के दृष्टिगत सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में क्लि्निकल विषयों में शिक्षक विद्यार्थी अनुपात में संशोधन का फैसला किया.
मुख्य तथ्य-
• केंद्र सरकार के इस निर्णय से 71 कॉलेजों में 1,137 अतिरिक्त. सीटों का सृजन हुआ है.
• कुल 212 सरकारी कॉलेजों में से अनेक कॉलेजों ने सीटें बढ़ने के सम्बन्ध में अपने प्रस्ताव मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत किए हैं. मार्च, 2017 के दौरान कम से कम 1,000 सीटें और जोडे जाने की संभावना है.
• बढाई गई सीटों में एमडी/ एमएस की समकक्ष डीएनबी की सीटें भी शामिल हैं.
• पिछले एक वर्ष में डीएनबी की सीटें 2,147 बढ़ी हैं.
• केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा के अनुसार अब तक देश में पीजी मेडिकल की कुल 4,143 सीटें जोड़ी गई हैं और मार्च, 2017 के दौरान 1000 से अधिक और सीटे जोड़ी जाएंगी.
• स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार केंद्र सरकार ने बजट में देश में 5000 पीजी मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की थी. इस बढ़ोत्तरी के साथ ही बजट में घोषित लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation