Current Affairs Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, पेरिस पैरालंपिक 2024, रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. पेरिस पैरालंपिक 2024 में सुमित अंतिल किस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता?
(a) टेबल टेनिस
(b) निशानेबाजी
(c) जैवलिन थ्रो
(d) बैडमिंटन
2. साल 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
3. विश्व बैंक ने FY25 के लिए भारत का विकास पूर्वानुमान बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 6.5%
(b) 7.0%
(c) 7.5%
(d) 8.0%
4. हीरो मोटोकॉर्प ने किसे कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) संजय भान
(b) अजय सिन्हा
(c) रोमित कपूर
(d) विजय शेखर प्रसाद
5. रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को सम्मानित किया गया यह किस देश से सम्बंधित है?
(a) नेपाल
(b) वियतनाम
(c) सिंगापुर
(d) थाईलैंड
6. तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव का आयोजन यूपी के किस शहर में किया जा रहा है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) गोरखपुर
उत्तर:-
1. (c) जैवलिन थ्रो
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो एफ64 फाइनल इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 70.59 मीटर की अविश्वसनीय थ्रो के साथ टोक्यो पैरालंपिक (68.55 मीटर) में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपना मेडल बरक़रार भी रख लिया.
2. (c) इंग्लैंड
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल लॉर्ड्स (इंग्लैंड) में खेला जायेगा. एकमात्र टेस्ट 11 से 15 जून 2025 तक प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, यदि आवश्यक हुआ तो 16 जून आरक्षित दिन के रूप में उपलब्ध होगा. यह पहली बार होगा जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जायेगा.
3. (b) 7.0%
विश्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने विकास पूर्वानुमान को संशोधित किया है, इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7% तक बढ़ा दिया है, जो पहले के अनुमान 6.6% से अधिक है. विश्व बैंक ने इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में बताया कि कृषि में सुधार से उद्योग में मामूली नरमी आंशिक रूप से कम हो जाएगी, साथ ही यह भी कहा गया है कि सेवाएं मजबूत बनी रहेंगी.
4. (a) संजय भान
देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने वैश्विक कारोबार मामलों के अपने मुख्य व्यापार अधिकारी संजय भान को कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वह ‘ग्लोबल मार्केट इनसाइट्स फंक्शन’ के प्रमुख के रूप में सीधे कार्यकारी चेयरमैन को रिपोर्ट करेंगे. संजय, साल 19९१ में हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े थे.
5. (d) थाईलैंड
रेमन मैग्सेसे अवार्ड, जिसे 'एशिया का नोबेल' कहा जाता है. इस अवार्ड से एशिया के उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है. साल 2024 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भूटान के कर्मा फुंट्शो, वियतनाम की न्गुयेन थी न्गोक फ्यूँग, इंडोनेशिया की फरवीज़ा फरहान, जापान के हायाओ मियाज़ाकी, और थाईलैंड के रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को प्रदान किया गया.
6. (b) लखनऊ
बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव लखनऊ छावनी के सूर्या खेल परिसर में शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल विश्व स्तर पर अद्वितीय हैं, और यहां तक कि भारत के दुश्मन भी हमारे सशस्त्र बलों की ताकत, अनुशासन और तकनीकी कौशल को स्वीकार करते हैं.
यह भी पढ़ें:
UAE Visa Amnesty Program: दुबई में फंसे भारतीयों के लिए राहत, यूएई वीज़ा माफी योजना का ऐसे उठाये लाभ
Paris Paralympics 2024 India Medals list: किन भारतीयों ने जीते मेडल,पढ़ें सबके नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation