Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स, नीति फॉर स्टेट्स, रविचंद्रन अश्विन, राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस केन्द्रीय मंत्री ने नीति आयोग के प्लेटफॉर्म 'नीति फॉर स्टेट्स' को लॉन्च किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) अनुराग ठाकुर
2. भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) रविन्द्र जडेजा
3. हाल ही में किस देश ने अपनी मुद्रा का अवमूल्यन किया है?
(a) इराक
(b) पाकिस्तान
(c) मिस्र
(d) भूटान
4. एनपीसीआई ने ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईएससी, बैंगलोर
(d) आईआईटी वाराणसी
5. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता?
(a) वैष्ण पिचाई
(b) यतिन भास्कर दुग्गल
(c) कनिष्का शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
6. भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?
(a) मिनिकॉय द्वीप
(b) कवारत्ती
(c) अगत्ती द्वीप
(d) चेटलाट द्वीप
7. नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?
(a) मेटा
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इंफोसिस
उत्तर:-
1. (c) अश्विनी वैष्णव
संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग का प्लेटफॉर्म 'नीति फॉर स्टेट्स' (NITI For States) लॉन्च किया, जो एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा है. इसके साथ ही उन्होंने नीति आयोग में 'विकसित भारत रणनीति कक्ष' (Viksit Bharat Strategy Room) का भी उद्घाटन किया.
2. (c) रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान हासिल की. साल 2011 में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी भी बन गए है. रविचंद्रन अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
3. (c) मिस्र
केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में भारी बढ़ोतरी के बाद, मिस्र ने साल 2022 की शुरुआत से चौथी बार अपनी मुद्रा का अवमूल्यन किया है. मिस्र ने अपनी मुद्रा में 35% से अधिक का अवमूल्यन किया है. मिस्र, पूर्वोत्तर अफ़्रीका को मध्य पूर्व से जोड़ने वाला देश है. इसकी राजधानी काहिरा है और यहां की मुद्रा मिस्र पाउंड है.
4. (c) आईआईएससी, बैंगलोर
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक पर संयुक्त अनुसंधान करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत स्केलेबल ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म और मल्टी-मोडल एनालिटिक्स पर फोकस किया जायेगा.
5. (b) यतिन भास्कर दुग्गल
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि तमिलनाडु की वैष्ण पिचाई ने दूसरा पुरस्कार और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरस्कार जीता. युवा संसद के फाइनल के लिए 87 राज्य-स्तरीय विजेता नई दिल्ली में एकत्रित हुए थे.
6. (a) मिनिकॉय द्वीप
भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में अपना नया बेस "आईएनएस जटायु" स्थापित किया है. इससे पहले नौसेना ने लक्षद्वीप के कवारत्ती में आईएनएस 'द्वीपरक्षक' की स्थापना की थी. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने लक्षद्वीप में दूसरे नौसैनिक अड्डे का उद्घाटन किया.
7. (a) मेटा
अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने मेटा के सहयोग से फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स (एफटीएल) लांच किया है. इसका उद्देश्य युवाओं को नवाचार करने के लिए सशक्त बनाना है. अभी तक एआईएम ने भारत के 722 जिलों के स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) स्थापित किये है.
यह भी पढ़ें:
T20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े टीम स्कोर कौन से है? देखें पूरी लिस्ट
Postal Ballot: पोस्टल वोटिंग के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation