Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024 आरबीआई- रेपो रेट, बुद्धदेव भट्टाचार्य, सैन्य अभ्यास 'पर्वत प्रहार' संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल ही में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
2. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी कौन सी है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) टाटा ग्रुप
(d) भारती एयरटेल
3. आरबीआई ने लगातार नौवीं बार है रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो रेट कितनी है?
(a) 6.25%
(b) 6.50%
(c) 6.75%
(d) 7.00%
4. भारतीय सेना ने हाल ही में लद्दाख में कौन-से अभ्यास का आयोजन किया?
(a) 'पर्वत प्रहार'
(b) 'गति शक्ति'
(c) 'बज्र प्रहार'
(d) इनमें से कोई नहीं
5. साल 2023 में 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' के रूप में कितने गांवों को मान्यता दी गयी?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 55
उत्तर:-
1. (c) पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे. वह अंतिम मार्क्सवादी मुख्यमंत्री थे और ज्योति बसु के बाद इस पद को संभाला था.
2. (b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी बन गयी है. साल 2024 की रैंकिंग में रिलायंस दो पायदान ऊपर चढ़कर 86वें स्थान पर पहुंच गई है. साल 2024 रैंकिंग में नौ भारतीय कंपनियां शामिल हैं, जिनमें से पांच सार्वजनिक क्षेत्र से हैं. एसबीआई 57 पायदान ऊपर चढ़कर 178वें नंबर पर पहुंच गया है.
3. (b) 6.50%
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार नौवीं बार रेपो दर 6.5% पर बनाए रखा है. साथ ही केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद निर्णय का खुलासा किया.
4. (a) 'पर्वत प्रहार'
भारतीय सेना ने हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्र में युद्ध और संचालन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लद्दाख में एक रणनीतिक सैन्य अभ्यास, 'पर्वत प्रहार' (Parvat Prahaar) आयोजित किया है. 'पर्वत प्रहार' (माउंटेन स्ट्राइक) अभ्यास पहाड़ी और ऊबड़-खाबड़ इलाकों पर जोर देता है, जैसे कि पूर्वी लद्दाख जैसे क्षेत्रों में पाए जाते हैं.
5. (b) 35
पर्यटन मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता शुरू की है. साल 2023 में आयोजित सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता के पहले संस्करण में, कुल 35 गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों के रूप में मान्यता दी गई थी. इनमें उन गावों को स्थान दिया गया है जो सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपत्तियों को संरक्षित रखते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation