Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, फ्रांस के नए प्रधानमंत्री, विश्व हिंदी दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) जो बाइडन
(b) फ़िलिप न्युसी
(c) मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
(d) द्रौपदी मुर्मू
2. 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) नासिक
(d) कोलकाता
3. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) एलिज़ाबेथ बोर्न
(b) गैब्रियल अटाल
(c) सेबेस्टियन लेकोर्नू
(d) इमैनुएल मैक्रॉन
4. आईआईटी मद्रास का नया कैंपस किस देश में शुरू किया जाएगा?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश
5. फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया है, वह किस देश के दिग्गज फुटबॉलर थे?
(a) फ्रांस
(b) पुर्तगाल
(c) इटली
(d) जर्मनी
6. भारतीय फिनटेक 'फोनपे' ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल पेमेंट बिज़नेस का सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) अजय बंग्गा
(b) विक्रम सेठी
(c) रितेश पई
(d) निखिल कामत
7. विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 09 जनवरी
(b) 10 जनवरी
(c) 11 जनवरी
(d) 12 जनवरी
उत्तर:-
1. (c) मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
2. (c) नासिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और देश के युवाओं को संबोधित करेंगे. इस वर्ष, राष्ट्रीय युवा दिवस कई सरकारी विभागों के सहयोग से पूरे भारत के जिलों में युवा मामलों के विभाग के सभी क्षेत्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाएगा. 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानन्द की जयंती है और इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
3. (b) गैब्रियल अटाल
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गैब्रियल अटाल (Gabriel Attal) को फ्रांस के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. गेब्रियल अटाल वर्तमान में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. 34 साल की उम्र में, वह आधुनिक फ्रांसीसी इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने लॉरेंट फैबियस को भी पीछे छोड़ दिया है, जो 37 साल की उम्र में 1984 में प्रधानमंत्री नियुक्त हुए थे.
4. (a) श्रीलंका
श्रीलंका के शिक्षा मंत्री डॉ. सुशील प्रेमजयंता ने कहा है कि श्रीलंका के कैंडी में आईआईटी मद्रास का नया कैंपस शुरू किया जाएगा. यह प्रस्ताव श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए बजट 2024 का हिस्सा था. इससे पहले आईआईटी-मद्रास ने नवम्बर 2023 में तंजानिया में अपना एक कैंपस शुरू किया था.
5. (d) जर्मनी
जर्मनी के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक फ्रांज बेकनबाउर (Franz Beckenbauer) का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने साल 1972 की यूरोपीय चैम्पियनशिप जीता और साल 1974 में घरेलू धरती पर विश्वकप विजेता टीम की कप्तानी की थी.
6. (c) रितेश पई
भारतीय फिनटेक दिग्गज फोनपे (PhonePe) ने रितेश पई (Ritesh Pai) को अपने इंटरनेशनल पेमेंट बिज़नेस का नया सीईओ नियुक्त किया है. इससे पहले वह यूके फिनटेक 'टेरापे' में कार्यरत थे. फोनपे के देशभर में 500 मिलियन रजिस्टर उपयोगकर्ता और 37 मिलियन मर्चेंट का नेटवर्क है. बेंगलुरु स्थित फोनपे की स्थापना साल 2015 में की गयी थी.
7. (b) 10 जनवरी
विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इसके मनाने का उद्देश्य हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना और वैश्विक स्तर पर इसे एक अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है. वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के अनुसार, हिंदी भाषा वर्तमान समय में 61 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है. साल 2006 तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation