Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड, स्वच्छता अभियान 3.0, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023, 'भारत एनसीएक्स 2023' से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत सरकार ने किस वर्ग के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना 'श्रेष्ठ' की शुरुआत की है?
(a) अनुसूचित जनजाति
(b) अनुसूचित जाति
(c) अन्य पिछड़ा वर्ग
(d) सभी वर्ग के छात्रों के लिए
2. संस्कृति मंत्रालय ने विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत स्वच्छता के लिए देश भर में कितने स्थलों को चिन्हित किया है?
(a) 333
(b) 400
(c) 449
(d) 499
3. इज़राइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को क्या कोड नाम दिया है?
(a) ऑपरेशन गाजा
(b) ऑपरेशन आयरन मैन
(c) ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड
(d) ऑपरेशन अटैक
4. बीएचईएल के निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजत अग्रवाल
(b) बानी वर्मा
(c) दीपक वर्मा
(d) अजय कपूर
5. तंजानिया की राष्ट्रपति कौन है जो जेएनयू द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाली पहली महिला बनीं है?
(a) एलेन जॉनसन सरलीफ़
(b) सिंडी किरो
(c) सुसान डौगन
(d) सामिया सुलुहु हसन
6. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार सबसे अमीर भारतीय कौन है?
(a) गौतम अडानी
(b) अदार पूनावाला
(c) रतन टाटा
(d) मुकेश अंबानी
7. 'भारत एनसीएक्स 2023' समारोह का उद्घाटन किसने किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) राहुल आनंद
(c) अजय कुमार सूद
(d) राजीव सिन्हा
उत्तर:-
1. (b) अनुसूचित जाति
अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और व्यापक विकास के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 'लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना' (श्रेष्ठ) की शुरुआत की है. इस योजना का कार्यान्वयन दो अलग-अलग तरीकों से किया जायेगा. लगभग 3,000 अनुसूचित जाति के छात्रों, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख की सीमा के भीतर आती है, को हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से चुना जाएगा.
2. (c) 449
संस्कृति मंत्रालय ने विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत स्वच्छता के लिए देश भर में 449 स्थलों को चिन्हित किया है. यह अभियान का पहला फेज 15 सितंबर से 30 सितंबर, 2023 चलाया गया था. विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के दूसरे फेज की शुरुआत 02 अक्टूबर से किया गया है. दूसरे फेज के तहत साफ-सफाई करने के लिए देश भर में 449 स्थलों की पहचान की गयी है.
3. (c) ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड
इज़राइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड ( Operation Iron Sword) नाम दिया है. हमास एक फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह है जो गाजा पट्टी के कुछ क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में रखता है. गाजा पट्टी इज़राइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 किमी (25 मील) लंबा और 10 किमी चौड़ा क्षेत्र है. यहां लगभग 2.3 मिलियन लोग रहते है जो दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रो में से एक है.
4. (b) बानी वर्मा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने बानी वर्मा को कंपनी का निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) नियुक्त किया है. इससे पहले बानी बेंगलुरु में कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन विनिर्माण यूनिट का नेतृत्व कर रहीं थी. बीएचईएल भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी है.
5. (d) सामिया सुलुहु हसन
तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन (Samia Suluhu Hassan) को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, वह इस सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली महिला बन गईं. सामिया इस समय अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर है. तंजानिया एक पूर्वी अफ़्रीकी देश है, इसकी राजधानी डोडोमा है.
6. (d) मुकेश अंबानी
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय बन गए है. इस अवधि के दौरान, मुकेश अंबानी की संपत्ति 2014 में ₹165,100 करोड़ से बढ़कर लगभग ₹808,700 करोड़ हो गई है. हुरुन इंडिया और 360 वेल्थ ने हाल ही में 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 जारी की है. अडानी ₹474,800 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है.
7. (c) अजय कुमार सूद
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने 'भारत एनसीएक्स 2023' (Bharat NCX 2023) का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास (National Cyber Security Exercise) 2023 का दूसरा संस्करण 'भारत एनसीएक्स 2023' इस महीने की 20 तारीख तक आयोजित किया जायेगा. इसका आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation