Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, 'वर्ल्ड साइट डे' 2023, गंगेटिक डॉल्फिन से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अनिल सिन्हा
(b) पंकज बोहरा
(c) राजीव अवस्थी
(d) दीपक कुमार
2. 'वर्ल्ड साइट डे' 2023 कब मनाया जा रहा है?
(a) 11 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c) 13 अक्टूबर
(d) 14 अक्टूबर
3. G20 पार्लियामेंट स्पीकर्स समिट (P20) का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) मुंबई
4. 8वें ब्रिक्स कॉम्पटीशन कांफ्रेंस 2023 का उद्घाटन किसने किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) राहुल जोहरी
(c) अजय सिन्हा
(d) अशोक भूषण
5. सेतु बंधन योजना के तहत किस राज्य में 118.50 करोड़ रुपये के 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
6. हाल ही में किस राज्य ने गंगेटिक डॉल्फिन को राज्य जलीय जीव के रूप में घोषित किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:-
1. (b) पंकज बोहरा
अहमदाबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज बोहरा ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है. आईएसीसी के भारत में 14 कार्यालय सहित अमेरिका में 27 साझेदार संगठन है जो भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने में मदद करता है. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना 1968 में की गयी थी.
2. (b) 12 अक्टूबर
'वर्ल्ड साइट डे' (World Sight Day) प्रतिवर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है. इस बार यह 12 अक्टूबर को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इसके मानाने का उद्देश्य लोगों को आंख से जुड़ी बीमारी को लेकर जागरूक करना है. इस वर्ष इसका थीम "लव योर आइज़ एट वर्क" (Love your eyes at work) है.
3. (a) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री 13 अक्टूबर को 9वें G20 G20 पार्लियामेंट स्पीकर्स समिट (P20) का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में किया जायेगा. इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी G20 की भारत की अध्यक्षता के विस्तृत फ्रेमवर्क के तहत भारत की संसद द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में G20 के सदस्य देशों एवं आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे.
4. (d) अशोक भूषण
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने नई दिल्ली में 8वें ब्रिक्स कॉम्पटीशन कांफ्रेंस 2023 का उद्घाटन किया. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) इसकी मेजबानी कर रहा है. इसका आयोजन 11 से 13 अक्टूबर, 2023 तक किया जा रहा है. इसमें ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है.
5. (c) अरुणाचल प्रदेश
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में 118.50 करोड़ रुपये की 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
6. (d) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगेटिक डॉल्फिन (Gangetic Dolphin) को राज्य जलीय जीव के रूप में घोषित किया है. इसका वैज्ञानिक नाम प्लैटनिस्टा गैंगेटिका (Platanista gangetica) है. गंगा डॉल्फिन को IUCN की रेड लिस्ट में संकटग्रस्त (Endangered) की कैटेगरी में रखा गया है. 2009 में गंगा डॉल्फिन को भारत सरकार ने राष्ट्रीय जलीय जीव (National Aquatic Animal) के रूप में मान्यता दी थी.
इसे भी पढ़ें:
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation