Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'ऑपरेशन अजय', एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड 2023, क्रिकेट विश्व कप 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. इज़रायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाये गए अभियान को क्या नाम दिया गया है?
(a) 'ऑपरेशन विजय'
(b) 'ऑपरेशन सम्राट'
(c) 'ऑपरेशन गंगा'
(d) 'ऑपरेशन अजय'
2. विश्व एथलेटिक्स ने इस वर्ष के एथलीट ऑफ द ईयर के लिए किसे नामित किया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) सीमा पुनिया
(c) हिमा दास
(d) मुरली श्रीशंकर
3. एस सचिदानंद मूर्ति का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे?
(a) विज्ञान
(b) राजनीति
(c) कृषि
(d) पत्रकारिता
4. नेशनल ओपन चैंपियनशिप में 100 मीटर का नया नेशनल रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) आकृति सिन्हा
(b) दुती चंद
(c) मणिकांता एच होबलीधर
(d) अजय कुमार
5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) डेविड वार्नर
(c) मोहम्मद रिजवान
(d) विराट कोहली
6. फोर्ब्स की 'वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर्स 2023' की लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय पीएसयू कंपनी कौन है?
(a) भेल
(b) एनटीपीसी
(c) ओएनजीसी
(d) एचसीएल
उत्तर:-
1. (d) 'ऑपरेशन अजय'
ऑपरेशन 'अजय' के तहत भारत सरकार इजरायल में फसें भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने का अभियान चलाया है. पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है. गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच कई भारतीय वहां फसे हुए है.
2. (a) नीरज चोपड़ा
विश्व एथलेटिक्स ने पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 के लिए नीरज चोपड़ा को नामांकित किया है. विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है. इसके साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स अवार्ड 2023 के लिए वोटिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. नीरज चोपड़ा ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता है.
3. (d) पत्रकारिता
जाने-माने पत्रकार और ‘मलयाला मनोरमा’ के पूर्व रेजिडेंट एडिटर सच्चिदानंद मूर्ति का निधन हो गया है. वह 68 वर्ष के थे. सच्चिदानंद मूर्ति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के विशेषज्ञ थे. उन्होंने 'एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के महासचिव और 'प्रेस काउंसिल' के सदस्य के रूप में भी कार्य किया था.
4. (c) मणिकांता एच होबलीधर
भारत की युवा धावक मणिकांता एच होबलीधर (Manikanta H Hoblidhar) ने नेशनल ओपन चैंपियनशिप में 100 मीटर का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. मणिकांता ने 100 मीटर की रेस में 10.23 सेकंड का समय लिया जो एक नया नेशनल रिकॉर्ड है. इससे पहले अमिय कुमार मलिक ने 100 मीटर में 10.26 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.
5. (a) रोहित शर्मा
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक शतक का भी रिकॉर्ड बना दिया. रोहित एकदिवसीय विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है.
6. (b) एनटीपीसी
एनटीपीसी फोर्ब्स की 'वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर्स 2023' (World’s Best Employers 2023) सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय पीएसयू बन गया है. एनटीपीसी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 700 कंपनियों में से 261वें स्थान पर है. फोर्ब्स हर वर्ष शीर्ष 700 कंपनियों की पहचान करने के लिए यह लिस्ट जारी करती है.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation