Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'हर घर तिरंगा' अभियान, आदित्य-L1 मिशन, एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. सूर्य के अध्ययन के लिए इसरो द्वारा भेजे जाने वाले भारतीय मिशन का नाम क्या है?
(a) आदित्य- 1
(b) सूर्य मिशन
(c) आदित्य-L1
(d) भास्कर-1
2. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
3. 'हर घर तिरंगा' अभियान कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है?
(a) 10 से 15 अगस्त
(b) 10 से 12 अगस्त
(c) 13 से 15 अगस्त
(d) 14 से 15 अगस्त
4. किस खिलाड़ी ने T20I में 20 या उससे कम उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
(a) ईशान किशन
(b) तिलक वर्मा
(c) यशस्वी जायसवाल
(d) शुभमन गिल
5. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) आसिफ अली जरदारी
(b) ममनून हुसैन
(c) अनवारुल हक काकर
(d) इमरान खान
6. आयुष मंत्रालय किसके साथ मिलकर ट्रेडिशनल मेडिसिन पर ग्लोबल समिट का आयोजन कर रहा है?
(a) नीति आयोग
(b) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
(c) यूनाइटेड नेशन
(d) एम्स
उत्तर:-
1. (c) आदित्य-L1
सूर्य का अध्ययन करने के लिए इसरो द्वारा भेजे जाने वाले पहले भारतीय मिशन आदित्य-L1 (Aditya-L1) को अगले महीने लॉन्च किया जायेगा. इसरो की ओर से बताया गया कि यू आर राव सैटेलाइट सेंटर बेंगलुरु में तैयार किया गया सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पर पहुंचा दिया गया है. इस सैटेलाइट को सन-अर्थ सिस्टम के लैग्रेंज पॉइंट L1 के पास प्रभामंडल कक्षा (Halo orbit) में स्थापित किया जायेगा जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर है.
2. (a) भारत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ, भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में तीन बार के चैंपियन पाकिस्तान से आगे निकल कर सबसे सफल टीम बन गयी है. यह भारत का चौथा टाइटल था.
3. (c) 13 से 15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान पूरे देश में 13 से 15 अगस्त के मध्य आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने उनसे तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें hargarhtiranga.com पर अपलोड करने को कहा है.
4. (b) तिलक वर्मा
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा T20I में 20 या उससे कम उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने T20I में अब तक 7 छक्के लगाये है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने भारत के लिए 20 या उससे कम उम्र में 4 छक्के लगाये थे.
5. (c) अनवारुल हक काकर
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवारुल हक काकर को नियुक्त किया गया है. यह निर्णय निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी द्वारा पाकिस्तान की संसद को भंग करने के तीन दिन बाद आया है. राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवारुल हक काकर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
6. (b) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा आयोजित और आयुष मंत्रालय की सह-मेजबानी में पारंपरिक चिकित्सा (Traditional Medicine) पर अपनी तरह का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन 17-18 अगस्त, 2023 को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जायेगा. वर्ष 2022 में, WHO ने भारत सरकार के सहयोग से ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना की थी.
इसे भी पढ़ें:
Chandrayaan-3 के बाद लांच हुआ Luna-25 मिशन कैसे चंद्रमा पर पहले पहुंचेगा? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation