Current Affairs Daily Hindi Quiz: 15 February 2023 - 'विश्व हिंदी सम्मेलन', सानिया मिर्ज़ा, एयर इंडिया-बोइंग डील

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'विश्व हिंदी सम्मेलन', सानिया मिर्ज़ा, एयर इंडिया-बोइंग डील आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 15 February 2023
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 15 February 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'विश्व हिंदी सम्मेलन', सानिया मिर्ज़ा, एयर इंडिया-बोइंग डील आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विमेन्स क्रिकेट टीम का मेंटर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मोहम्मद कैफ 

(b) सानिया मिर्ज़ा 

(c) झूलन गोस्वामी 

(d) अंजुम चोपड़ा 

2. 12वें 'विश्व हिंदी सम्मेलन' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?

(a) फिजी 

(b) नेपाल 

(c) मॉरीशस

(d) यूएसए 

3. बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?

(a) शेख हसीना 

(b) शहाबुद्दीन अहमद

(c) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 

(d) ए के एम नुरुल इस्लाम

4. एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ कितने विमान खरीदने के लिए एक समझौता किया है?

(a) 250

(b) 190

(c) 220

(d) 100 

5. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, पहली G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की जाएगी?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) असम 

(d) हिमाचल प्रदेश

6. भारतीय सेना में शामिल स्वार्म ड्रोन सिस्टम की निर्माण किस स्टार्ट-अप ने किया है?

(a) सागर डिफेन्स 

(b) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज

(c) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज

(d) पारस एयरोस्पेस

7. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(a) सिंगापुर

(b) मलेशिया 

(c) साउथ अफ्रीका 

(d) फ्रांस 

उत्तर:-

1. (b) सानिया मिर्ज़ा 

भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहली महिला प्रीमियर लीग में मेंटर बनाया है. सानिया मिर्जा ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला था. छह ग्रैंड स्लैम और 43 डब्ल्यूटीए टाइटल जीत चुकी सानिया मिर्जा ने कहा कि आरसीबी महिला टीम में मेंटर के रूप में शामिल होना मेरे लिए खुशी की बात है. गौरतलब है कि पहला महिला प्रीमियर लीग (WPL) 4 मार्च से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होगा.

2. (a) फिजी 

12वें 'विश्व हिंदी सम्मेलन' का आयोजन फिजी में किया जा रहा है. फिजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे और भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने फिजी के नादी में विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसका आयोजन देनाराऊ आइलैंड कन्वेंशन सेंटर, नांदी, फिजी में 15-17 फरवरी के बीच किया जा रहा है. 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय के तौर पर कार्य कर रहा है. इस बार के सम्मेलन का मुख्य विषय “हिन्दी-पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक” (Hindi - Traditional Knowledge of Artificial Intelligence) है. पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन नागपुर में 10-12 जनवरी, 1975 में किया गया था. 

3. (c) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 

बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. 74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा. चुप्पू का जन्म 10 दिसंबर 1949 को तत्कालीन पूर्वी बंगाल, डोमिनियन ऑफ पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) के पबना जिले में हुआ था. चुप्पू बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम में भी भाग लिया था. बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा. 

4. (c) 220

एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ विमान खरीद की एक लैंडमार्क डील की है. यह डील $34 बिलियन की है. इस डील के तहत 20 बोइंग 787s और 10 बोइंग 777-9s वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट और 190 बोइंग 737 मैक्स सिंगल-आइज़ल एयरक्राफ्ट (Single-aisle aircraft) की खरीद को मंजूरी दी गयी है. बोइंग कंपनी एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है. इसकी स्थापना विलियम ई. बोइंग (William E. Boeing) ने की थी. इस डील से पहले एयर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस से 250 विमान के खरीद की डील की थी.  

5. (a) मध्य प्रदेश 

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, पहली G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक (Culture Working Group meeting)  22 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित की जाएगी.  इस बैठक का दृष्टिकोण सांस्कृतिक धरोहरों और सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा देना है. संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि संस्कृति कार्य समूह विभिन्न विषयों पर चार बैठकों का आयोजन करेगा. संस्कृति और रचनात्मक उद्योग वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 3.1 प्रतिशत और सभी वैश्विक रोजगार में 6.2 प्रतिशत का योगदान देते है.

6. (c) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज

बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप, न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज ने भारतीय सेना को स्वार्म ड्रोन सिस्टम (Swarm drone system) की आपूर्ति शुरू कर दी है. इनका उपयोग हाई एल्टीट्यूड एरिया में निगरानी के लिए किया जायेगा. 100 स्वार्म ड्रोन सिस्टम दुश्मन के इलाके में कम से कम 50 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसकी खरीद का आदेश आपातकालीन खरीद (EP) के तहत दिया गया था. भारतीय वायुसेना भी निकट भविष्य में ऑपरेशनल स्वर्मिंग यूएएस (Swarming UAS) को भी शामिल करेगी. 

7. (a) सिंगापुर

सिंगापुर व्यापार और उद्योग मंत्रालय ने पहली बार, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आर्थिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित सौदों के अतिरिक्त है. इसके तहत सिंगापुर और उत्तर प्रदेश की सरकारें शहरी विकास, सतत विकास उद्योग और कौशल विकास सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग करेंगी. लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर की 21 कंपनियों और 58 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें:-

मारबर्ग वायरस तेजी से फ़ैल रहा इन अफ़्रीकी देशों में

जानें बोइंग के बारें में

'विश्व हिंदी सम्मेलन' का भव्य उद्घाटन हुआ फ़िजी में

शेड्यूल जारी हुआ विमेंस प्रीमियर लीग का

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play