Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में मिस यूनिवर्स 2022, डॉटफेस्ट फेस्टिवल, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023, खशाबा दादासाहेब जाधव आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. केरल का कौन सा जिला देश का पहला संविधान साक्षर जिला घोषित किया गया है?
(a) वायनाड
(b) कोल्लम
(c) एर्नाकुलम
(d) कोट्टायम
2. मिस यूनिवर्स 2022 का विजेता किसे चुना गया है?
(a) अमांडा डूडामेंल
(b) दिविता राय
(c) एंड्रीना मार्टिनेज
(d) आर'बोनी गेब्रियल
3. गूगल ने हाल ही में, भारत के किस ओलंपियन को एक विशेष डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है?
(a) महाराज कृष्ण कौशिक
(b) खशाबा दादासाहेब जाधव
(c) मेजर ध्यानचंद
(d) मिल्खा सिंह
4. भारत के किस राज्य में डॉटफेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है?
(a) ओडिशा
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश
5. भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी
(b) 15 जनवरी
(c) 18 जनवरी
(d) 13 जनवरी
6. किस फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड जीता?
(a) द व्हेल
(b) अर्जेंटीना 1985
(c) आरआरआर
(d) डिसीजन ऑफ़ लीव
7. किस संस्था ने "वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2023" जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) विश्व आर्थिक मंच
उत्तर:-
1. (b) कोल्लम
केरल का कोल्लम जिला, देश का पहला संविधान साक्षर जिला (Constitution Literate District) बन गया है. इसकी घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोल्लम में एक समारोह में की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण संवैधानिक साक्षरता प्राप्त करने के लिए संवैधानिक मूल्यों को हमारे जीवन और शासन के साथ जोड़ा जाना चाहिए. यह अभियान सात महीने तक कोल्लम जिला पंचायत, जिला योजना समिति और केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान द्वारा चलाया गया था. इसका उद्देश्य जिले के 7 लाख परिवारों के 23 लाख नागरिकों को संविधान साक्षरता प्रदान करना था.
2. (d) आर'बोनी गेब्रियल
यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल (R’Bonney Gabriel) को 71वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe 2022) का विजेता चुन लिया गया है. पिछली विजेता भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया. 71वां मिस यूनिवर्स पेजेंट कार्यक्रम न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित किया गया था. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में वेनेजुएला की अमांडा डूडामेंल (Amanda Dudamel) फर्स्ट रनर-अप रही और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreina Martinez) सेकेंड रनर-अप रही. भारत की दिविता राय (Divita Rai) टॉप-5 में जगह नहीं बना सकी.
3. (b) खशाबा दादासाहेब जाधव
गूगल ने खाशाबा दादासाहेब जाधव को उनके 97वें जन्मदिन पर एक विशेष डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी. जाधव हेलसिंकी में 1952 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में ओलंपिक पदक जीतने वाले स्वतंत्र भारत के पहले एथलीट थे. दादासाहेब जाधव को "पॉकेट डायनमो" के नाम से भी जाना जाता है. 1992-1993 में, महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें मरणोपरांत छत्रपति पुरस्कार प्रदान किया. खशाबा दादासाहेब जाधव का जन्म 15 जनवरी 1926 को हुआ था और 58 वर्ष की आयु में 14 अगस्त 1984 को उनका निधन हो गया था.
4. (a) ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भुवनेश्वर में एक पखवाड़े तक चलने वाले डॉटफेस्ट उत्सव (DotFEST festival) का उद्घाटन किया. अनेक सांस्कृतिक उत्सव के साथ इसका आयोजन 15 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जा रहा है. इस फेस्टिवल का पहली बार आयोजन वर्ष 2018 में किया गया था. इसके पहले दिन के आयोजन में FIH हॉकी मेन्स वर्ल्डकप 2023 में भाग लेने वाले 16 देशों के वैश्विक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया था.
5. (b) 15 जनवरी
15 जनवरी, 2023 को पूरे देश में 75वां सेना दिवस मनाया गया. सेना प्रमुख ने बेंगलुरु में 75वें सेना दिवस समारोह में कहा कि सेना भारत की सीमाओं के आसपास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह दिवस देश के उन सैनिकों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है जो निस्वार्थ सेवा भाव से देश की सेवा करते है. 15 जनवरी 2023 को, भारत ने बेंगलुरु में अपना 75वां भारतीय सेना दिवस मनाया.
6. (c) आरआरआर
फिल्म 'RRR' को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही फिल्म के चर्चित सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. यह सॉन्ग एम.एम. कीरवानी द्वारा कंपोज़ किया गया है. अभी हाल ही में 'नाटू नाटू' सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' का अवार्ड मिला था.
7. (d) विश्व आर्थिक मंच
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (Global Risk Report) 2023 प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट के अनुसार अगले दशक में दुनिया के सामने आने वाले दो सबसे गंभीर खतरों में 'जलवायु परिवर्तन को कम करने में विफलता' और 'जैव विविधता हानि और पारिस्थितिकी तंत्र का पतन' शामिल है. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा डेवोस, स्विट्जरलैंड में फोरम की वार्षिक बैठक से पहले प्रकाशित की जाती है. विश्व आर्थिक मंच की स्थापना वर्ष 1971 में की गयी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation