Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' 2023, एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023, वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किसी एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) रोहित शर्मा
2. 'भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' 2023 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) गुवाहाटी
(b) जयपुर
(c) फरीदाबाद
(d) लखनऊ
3. 'वर्ल्ड फिलॉसफी डे' 2023 इस वर्ष कब मनाया जा रहा है?
(a) 15 नवम्बर
(b) 16 नवम्बर
(c) 17 नवम्बर
(d) 18 नवम्बर
4. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और किस देश के साथ किया जा रहा है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) श्रीलंका
5. 'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया
6. राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवंबर
(b) 15 नवंबर
(c) 16 नवंबर
(d) 17 नवंबर
7. भारतीय रेलवे ने किसके सहयोग से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' की शुरुआत करने जा रहा है?
(a) नीति आयोग
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) आईआरसीटीसी
(d) मेक माई ट्रिप
उत्तर:-
1. (a) विराट कोहली
ICC पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत में आयोजित किया जा रहा है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली वर्तमान में क्रिकेट विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 10 मैचों में 711 रन के साथ, कोहली ने एक संस्करण में सर्वाधिक रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
2. (c) फरीदाबाद
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 का 9वां संस्करण 17 से 20 जनवरी, 2024 तक फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित किया जाएगा. इस बार का थीम ''अमृत काल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सार्वजनिक आउटरीच'' है. आईआईएसएफ, विज्ञान भारती के सहयोग से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक पहल है.
3. (b) 16 नवम्बर
वर्ल्ड फिलॉसफी डे या विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day) हर साल नवंबर के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है, इस बार यह 16 नवम्बर को मनाया जा रहा है. साल 2005 में, भविष्य के समाज को आकार देने में दर्शनशास्त्र के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए, यूनेस्को ने विश्व दर्शन दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इस वर्ष का थीम "बहुसांस्कृतिक विश्व में दार्शनिक प्रतिबिंब" (Philosophical Reflection in a Multicultural World) है.
4. (d) श्रीलंका
संयुक्त सैन्य अभ्यास "एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023" (Exercise MITRA SHAKTI-2023) के 9वें संस्करण का आयोजन पुणे, भारत में किया जा रहा है. इसका आयोजन 16 से 29 नवंबर 2023 तक किया जायेगा. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है.
5. (b) भारत
'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' (Voice of Global South Summit) के दूसरे संस्करण का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जायेगा. शिखर सम्मेलन, भारत की अध्यक्षता के दौरान G20 बैठकों में लिए गए निर्णयों को वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ साझा करने पर केंद्रित होगा. वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के पहले संस्करण की मेजबानी इस साल जनवरी महीने में भारत ने वर्चुअल फॉर्मेट में की थी.
6. (c) 16 नवंबर
भारत में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत भारतीय प्रेस परिषद द्वारा किया गया था. इसकी शुरुआत साल 1977 ने की गयी थी. राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023 का थीम "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया" (Media in the Era of Artificial Intelligence) है.
7. (c) आईआरसीटीसी
भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के सहयोग से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' की शुरुआत करने जा रहा है. 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करते हुए, सर्कुलर मार्ग मुंबई, पुणे, सोलापुर, गुंतकल, रेनिगुंटा, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, कोचुवेली जैसे प्रतिष्ठित स्थलों को कवर करेगा.
इसे भी पढ़ें:
ODI World Cup इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी रिकॉर्ड क्या है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation