Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024, 'स्टार्ट-अप महाकुंभ', रूस में भारत के नए राजदूत, 'सखी' ऐप से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
2. रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विनय कुमार
(b) परसोत्तम रुपाला
(c) अजय नागर
(d) आर के अग्रवाल
3. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन है?
(a) डेनमार्क
(b) जर्मनी
(c) फिनलैंड
(d) आइसलैंड
4. हाल ही में खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) अर्जुन राम मेघवाल
(c) स्मृति ईरानी
(d) किरण रिजिजू
5. इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
(a) 'सखी'
(b) 'मदद'
(c) 'आकाश'
(d) 'समर्थ'
6. हाल ही में तेलंगाना के प्रभारी राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी किसे दी गयी है?
(a) आनंदीबेन पटेल
(b) कलराज मिश्र
(c) सीपी राधाकृष्णन
(d) महेंद्र नाथ यादव
7. इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च
उत्तर:-
1. (c) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्ट-अप महाकुंभ (Start-up Mahakumbh) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत 1.25 लाख स्टार्टअप्स के साथ तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिसमें 12 लाख युवा शामिल हैं.
2. (a) विनय कुमार
विदेश मंत्रालय ने देश के वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को रूस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. विनय कुमार वर्तमान में म्यांमार में भारत के राजदूत के पद पर कार्यरत है. विनय कुमार 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी है. रक्षा के क्षेत्र में भारत का रूस के साथ दीर्घकालिक और व्यापक सहयोग है. भारत सर्वाधिक हथियारों का आयात रूस से ही करता है.
3. (c) फिनलैंड
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, यूरोपीय देश फिनलैंड दुनिया का सबसे अधिक खुशहाल देश है. फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है. वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर बरक़रार है. वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान रैंक में 108वें स्थान पर और श्रीलंका 128वें स्थान पर है. अमेरिका 23वें स्थान पर है.
4. (d) किरण रिजिजू
केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के अपने मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, रिजिजू को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा है.
5. (a) 'सखी'
तिरुवनंतपुरम के थुम्बा में स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए एक बहुउद्देश्यीय ऐप 'सखी' (Space-borne Assistant and Knowledge Hub for Crew Interaction-SAKHI) लांच किया है. यह ऐप अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य और पृथ्वी पर इसरो के साथ संचार बनाए रखने में मदद करेगा. इसरो साल 2025 में गगनयान मानव मिशन को लांच कर सकता है.
6. (c) सीपी राधाकृष्णन
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तमिलिसाई सौंदर्यराजन के स्थान पर तेलंगाना के प्रभारी राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले सौंदर्यराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी संभालेंगे.
7. (c) 20 मार्च
इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस (अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस) संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 20 मार्च को आयोजित किया जाने वाला एक ग्लोबल इवेंट है. 12 जुलाई 2012 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया था. इस दिवस का उद्देश्य लोगों को सरल और खुशहाल जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
यह भी देखें:
International Day Of Happiness 2024: किस देश के युवा है सबसे अधिक खुशहाल?
31 मार्च से पहले जरूर कर लें टैक्स से जुड़े ये काम नहीं तो होगा नुकसान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation