Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अबू धाबी मास्टर्स बैडमिंटन 2023, 'अनुभव पुरस्कार' 2023, 37वें राष्ट्रीय खेल से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अबू धाबी मास्टर्स बैडमिंटन 2023 महिला एकल खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?
(a) अंकिता रैना
(b) उन्नति हुड्डा
(c) अदिति सिन्हा
(d) पी वी सिंधु
2. 'अनुभव पुरस्कार' 2023 किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रदान किया गया है?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) जितेंद्र सिंह
(d) अनुराग ठाकुर
3. 37वें राष्ट्रीय खेलों का पहला स्वर्ण पदक किस राज्य की महिला बैडमिंटन टीम ने जीता?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) तमिलनाडू
(d) केरल
4. कोटक महिंद्रा बैंक के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे चुना गया है?
(a) अजय कपूर
(b) उदय कोटक
(c) अशोक वासवानी
(d) अजय सिन्हा
5. एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों के हाई जम्प T63 इवेंट में स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) शैलेश कुमार
(b) मरियप्पन थंगावेलु
(c) अमित कुमार
(d) विवेक काला
6. राजस्थान रॉयल्स ने किसे सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है?
(a) जहीर खान
(b) जवागल श्रीनाथ
(c) ग्लेन मैक्ग्रा
(d) शेन बॉन्ड
7. बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है, वह किस खेल से जुड़े हुए थे?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(d) लॉन टेनिस
उत्तर:-
1. (b) उन्नति हुड्डा
भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अबू धाबी मास्टर्स 2023 महिला एकल बैडमिंटन टाइटल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में सामिया इमाद फारूकी को मात दी. 16 साल की उन्नति हुड्डा का यह दूसरा BWF सुपर 100 वर्ल्ड टूर खिताब है. इससे पहले उन्होंने 14 साल की उम्र में BWF खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं थी.
2. (c) जितेंद्र सिंह
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने वर्ष 2023 के लिए 'अनुभव पुरस्कार' (ANUBHAV AWARDS) की घोषणा कर दी है. 'अनुभव पुरस्कार' केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया. DoPPW ने वर्ष 2015 में अनुभव पोर्टल को लॉन्च किया था. डॉ. जितेंद्र सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एकीकृत पेंशनर्स पोर्टल लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र 2.0 पोर्टल भी लॉन्च किया.
3. (b) असम
असम की महिला बैडमिंटन टीम ने 37वें राष्ट्रीय खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता, वहीं कर्नाटक ने पुरुषों के फाइनल में जीत हासिल की. 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जा रहा है. इस बार के राष्ट्रीय खेलों में 43 खेलों को शामिल किया गया है. राष्ट्रीय खेलों का पिछला आयोजन गुजरात में किया गया था.
4. (c) अशोक वासवानी
कोटक महिंद्रा बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में अशोक वासवानी को चुना गया है. वह बैंक के संस्थापक उदय कोटक का स्थान लेंगे. अशोक वासवानी वर्तमान में यूएस-इज़राइल फिनटेक फर्म पगाया (Pagaya) टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष हैं.
5. (a) शैलेश कुमार
चीन के होंगझाउ में चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों के हाई जम्प T63 इवेंट में शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है. मरियप्पन थंगावेलु ने इसी इवेंट में रजत पदक जीता. वहीं निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद T47 इवेंट में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
6. (d) शेन बॉन्ड
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को अगले साल के आईपीएल 2024 सीजन से पहले सहायक कोच और टीम के नए तेज गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल किया है. इससे पहले वह 2015 में आईपीएल में मुंबई इन्डियन्स फ्रेंचाइजी से जुड़े और टीम के साथ नौ सीज़न तक रहे.
7. (b) क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. बिशन सिंह बेदी ने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात विकेट भी लिए थे. बेदी 1990 में भारतीय राष्ट्रीय टीम के पहले पेशेवर मुख्य कोच बने थे.
इसे भी पढ़ें:
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कितनी बार 90-100 रन के बीच हुए हैं आउट?
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation