Current Affairs Quiz In Hindi 25 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में एशिया पावर इंडेक्स 2024, विश्व फार्मासिस्ट दिवस, सीएसआईआरटी-पावर, मनकिडिया समुदाय से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
2. 41वें भारतीय तटरक्षक (ICG) कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) आर के सिंह
(d) गिरिराज सिंह
3. किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में सीएसआईआरटी-पावर का उद्घाटन किया?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) अमित शाह
(c) पीयूष गोयल
(d) एस जयशंकर
4. विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 23 सितंबर
(b) 24 सितंबर
(c) 25 सितंबर
(d) 26 सितंबर
5. हाल ही में किस एयरपोर्ट का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखा गया है?
(a) मुंबई एयरपोर्ट
(b) पटना एयरपोर्ट
(c) पुणे एयरपोर्ट
(d) लखनऊ एयरपोर्ट
6. मनकिडिया समुदाय को हाल ही में किस राज्य ने विशेष आदिवासी समूह का दर्जा दिया है?
(a) असम
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर:-
1. (c) तीसरा
ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स में भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. एशिया पावर इंडेक्स एशिया में विभिन्न देशों के प्रभाव का मूल्यांकन करता है. संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
2. (b) राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 41वें भारतीय तटरक्षक (ICG) कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ आईसीजी कमांडर बढ़ती भू-राजनीतिक और समुद्री सुरक्षा चुनौतियों के बीच रणनीतिक, परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
3. (a) मनोहर लाल खट्टर
हाल ही में, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में बिजली क्षेत्र के लिए कंप्यूटर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया टीम (सीएसआईआरटी-पावर) का उद्घाटन किया. इसे CERT-In के सहयोग से लॉन्च किया गया है और यह 2013 की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति के अनुरूप है.
4. (c) 25 सितंबर
विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है, यह दिवस स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों के योगदान को वैश्विक मान्यता देने के लिए मनाया जाता है. इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने 2009 में इस्तांबुल, तुर्की में एक सम्मेलन के दौरान आधिकारिक तौर पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस को मान्यता दी.
5. (c) पुणे एयरपोर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. संत तुकाराम महाराज 17वीं सदी के मराठी कवि और हिंदू संत थे, जिन्हें महाराष्ट्र में तुका, तुकोबारया, तुकोबा के नाम से जाना जाता है.
6. (c) ओडिशा
हाल ही में, मनकिडिया समुदाय (Mankidia Community) ओडिशा में जंगलों पर आवास अधिकार प्राप्त करने वाला छठा विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (पीवीटीजी) बन गया है. मैनकिडिया समुदाय एक ऑस्ट्रो-एशियाई समुदाय है जो मुख्य रूप से जंगलों से अपनी जीविका चलाता है. यह बिरहोर जनजाति (Birhor tribe) का एक अर्ध-खानाबदोश वर्ग हैं.
यह भी देखें:
महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? देखें EC की बड़ी अपडेट
रेल हादसों के बाद बचाव के लिए 'रेल रक्षक दल' का गठन, कौन लोग होंगे शामिल, देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation