Today Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज एक नए अंदाज में प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारतीय राष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप, राष्ट्रीय खेल दिवस, अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन है. जिसे आप पढ़ और देख सकते है.
1. अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) मालदीव
2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर राज्यों में जलविद्युत परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
(a) 3,136 करोड़
(b) 4,136 करोड़
(c) 5,136 करोड़
(d) 6,136 करोड़
3. भारतीय राष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता?
(a) सूर्या गांगुली
(b) नीलेश शाह
(c) कार्तिक वेंकटरमन
(d) अजय पूरी
4. डेविड मालन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड
5. राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 27 अगस्त
(b) 28 अगस्त
(c) 29 अगस्त
(d) 30 अगस्त
6. हाल ही में 'अनुभव पुरस्कार' पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग
(d) गृह मंत्रालय
उत्तर:-
1. (b) बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम ने SAFF (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) अंडर-20 चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है. यह पहली बार है कि बांग्लादेश ने यह चैंपियनशिप जीती है. इस प्रतियोगिता में नेपाल और बांग्लादेश के साथ-साथ श्रीलंका, भारत, मालदीव और भूटान ने भाग लिया.
2. (b) 4,136 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने इस संबंध में ऊर्जा मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस योजना के लिए चार हजार 136 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है, जिसे 2024-25 से 2031-32 तक लागू किया जाएगा.
3. (c) कार्तिक वेंकटरमन
कार्तिक वेंकटरमन ने हरियाणा शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 9/11 अंक हासिल करके भारतीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का 61वां संस्करण जीता. कार्तिक के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह दूसरी जीत है, जिन्होंने साल 2022 में भी टूर्नामेंट जीता था.
4. (d) इंग्लैंड
टी20ई में विश्व के पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मालन ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. मालन, जो आखिरी बार भारत में 2023 में वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए खेले थे. मालन ने अपने करियर में 4,416 रन बनाये और तीनों फॉर्मेट में कुल 114 मैच खेले है.
5. (c) 29 अगस्त
भारत में हर साल 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. भारत में इस दिवस की शुरुआत साल 2012 में की गयी थी. मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है.
6. (c) पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग
हाल ही में, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने सेवा के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देने के लिए 7वें अनुभव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. मार्च 2015 में स्थापित अनुभव पोर्टल सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लिए अपने अनुभव साझा करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करता है.
यह भी पढ़ें:
INS Arighat: तीन हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता, जानें न्यूक्लियर पनडुब्बी की ताकत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation