Current Affairs Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है.
1. पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता?
(a) एथलेटीक्स
(b) निशानेबाजी
(c) तीरंदाजी
(d) भारोत्तोलन
2. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस
(b) मलेशिया
(c) मालदीव
(d) थाईलैंड
3. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद
4. पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो ने हाल ही में अपना स्थापना दिवस मनाया, इसका मुख्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
5. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में व्हीकल लोन के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) येस बैंक
6. हाल ही में किस मंत्रालय ने SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर: -
1. (b) निशानेबाजी
पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड के साथ भारत के पदकों का खाता खुल गया है, शूटिंग में अवनी लेखरा ने इतिहास दोहराते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं मोना अग्रवाल ने 228.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. अवनि ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 249.7 अंकों के साथ नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया.
2. (b) मलेशिया
भारत और मलेशिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. मलेशिया भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यटक बाजार है. साल 2022 में 2.5 लाख से अधिक मलेशियाई पर्यटक भारत आए थे. उम्मीद है कि समझौता ज्ञापन से मलेशिया से पर्यटकों के आगमन को और बढ़ावा मिलेगा.
3. (a) मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई, महाराष्ट्र में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित किया. पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल संयुक्त रूप से ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का आयोजन कर रहे हैं.
4. (c) नई दिल्ली
पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने हाल ही में नई दिल्ली में अपने मुख्यालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया. BPR&D की स्थापना 1970 में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत पुलिस अनुसंधान और सलाहकार परिषद को हटाकर की गई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
5. (b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में वाहन वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत ग्राहक किसी भी टोयोटा वाहन की ऑन-रोड कीमत पर 90 प्रतिशत तक वित्तपोषण प्राप्त कर सकते हैं.
6. (b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नया SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया, जो एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करके महिलाओं के लिए कार्यस्थलों को सुरक्षित बनाना है.
यह भी देखें:
Avani Lekhara दो स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी, देखें उनका स्वर्णिम सफ़र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation