One Liner Current Affairs In Hindi 02 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड 2024, भारत का पहला ग्लास सी ब्रिज, वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. खेल रत्न अवार्ड 2025 से किन एथलीटों को सम्मानित किया जायेगा- गुकेश डी, हरमनप्रीत सिंह, प्रवीण कुमार और मनु भाकर
2. भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का अनावरण किस राज्य में किया गया- तमिलनाडु
3. अर्जुन अवार्ड 2025 से कितने एथलीटों को सम्मानित किया जायेगा- 32
4. 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख: युगों के माध्यम से' पुस्तक का विमोचन किन केन्द्रीय मंत्रियों ने किया- अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान
5. साल 2025 का पहला शतक किस खिलाड़ी ने जड़ा- कुशल परेरा
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 02 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6. वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप का टाइटल संयुक्त रूप से किसने जीता- मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची
7. हाल ही में सीआरपीएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है- वितुल कुमार
8. संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का टाइटल किस टीम ने जीता- पश्चिम बंगाल
9. वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया- न्यूयॉर्क
10. भारत किस देश के साथ "सूर्य किरण" सैन्य अभ्यास का आयोजन कर रहा है- नेपाल
यह भी देखें: इस धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा 2025 का पहला शतक, 13 चौके और 4 छक्कों से मचाई तबाही
Comments
All Comments (0)
Join the conversation