NZ vs SL T20I: श्रीलंका के कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नए साल का पहला शतक जड़ते हुए धमाकेदार पारी खेली. 44 गेंदों में 101 रन की इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. परेरा की इस आतिशी पारी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा.
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. चौहान ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए 144 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 18 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
यह भी देखें:
मार्च 2025 तक का टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, कब है किससे भिडंत देखें यहां
साल 2024 में इस भारतीय की धमक, किसने बनाया सर्वाधिक रन और किसके नाम सर्वाधिक विकेट? देखें
परेरा का पहला T20I शतक:
कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. महज 44 गेंदों पर शतक पूरा करते हुए उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.56 रहा. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक है, जो श्रीलंका के लिए अब तक का सबसे तेज शतक भी है.
तोड़ा दिलशान का रिकॉर्ड:
परेरा ने इस पारी के साथ 14 साल पुराना तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिलशान ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों में शतक लगाया था. परेरा अब श्रीलंका की ओर से टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
T20I में सबसे तेज शतक:
एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ केवल 27 गेंदों में शतक जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. चौहान ने 41 गेंदों पर नाबाद 144 रनों की विस्फोटक पारी में 18 छक्के और 6 चौके लगाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के नाम था, जिन्होंने 33 गेंदों में शतक लगाया था.
T20 में कैसा है परेरा का प्रदर्शन:
इस पारी के बाद परेरा का बेस्ट स्कोर 101 रन हो गया है. परेरा ने अभी तक कुल 77 मैच खेले है, और 134.12 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2056 रन बनाये है-
- कुल मैच: 77
- रन: 2056
- औसत: 28.16
- स्ट्राइक रेट: 134.12
- शतक: 1
- अर्धशतक: 15
न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज:
नेल्सन के सैक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया.
- श्रीलंका का स्कोर: 5 विकेट पर 218 रन
- न्यूजीलैंड का स्कोर: 7 विकेट पर 211 रन
हालांकि, न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.
यह भी देखें:
जनवरी 2025 में आधे महीने बैंक बंद, देखें पूरी लिस्ट और समय रहते निपटाएं अपने काम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation