One Liner Current Affairs In Hindi 05 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत ग्रैमी अवॉर्ड 2025 "चंद्रयान से चुनाव तक" पहल, 'आयुष' वीज़ा से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. "चंद्रयान से चुनाव तक" पहल किसके द्वारा शुरू की गई है- भारतीय चुनाव आयोग
2. हाल ही में भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए कौनसी नई वीज़ा कैटेगरी लांच की है- 'आयुष' वीज़ा
3. हाल ही में डोगरी में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया- चमन अरोड़ा
4. चिप डिजाइन के लिए NIELIT उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया- नोएडा
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 05 फरवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
5. हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- माइकल बेवन
6. किस भारतीय-अमेरिकी संगीतकार को हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया- चंद्रिका टंडन
7. आईआईसीए ने डीकार्बोनाइजेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- सीएमएआई
यह भी देखें:
Champions Trophy 2025: क्या भारत-पाक मुकाबले की टिकट अब भी मिल सकती है? जानिए क्या है तरीका
Voter List में आपका नाम है या नहीं! Mobile से ऐसे करें Check
Comments
All Comments (0)
Join the conversation