One Liner Current Affairs In Hindi 12 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में विश्व शतरंज चैंपियन, गुरुवयूर मंदिर, एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2024 से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन कौन बने है- डी गुकेश
2. गायक पुरूषोत्तम उपाध्याय का हाल ही में निधन हो गया है, वह किस भाषा के प्रसिद्ध गायक थे- गुजराती
3. हाल ही में चर्चा में रहा गुरुवयूर मंदिर किस राज्य में स्थित है- केरल
4. हाल ही में सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है- 8,000 करोड़
5. एक कैलेंडर वर्ष में 4 वनडे शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है- स्मृति मंधाना
यह भी देखें: Current Affairs Quiz: देखें आज 12 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6. डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा- एंग ली
7. गुजरात जायंट्स ने किसे अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है- प्रवीण तांबे
8. 5,000 से अधिक आचार्यों द्वारा सामूहिक रूप से भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस शहर में बना- भोपाल
9. एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2024 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया- छठा
यह भी देखें:
Google Search 2024: IPL या T20 वर्ड कप भारतीयों ने किसे किया सर्वाधिक सर्च? देखें लिस्ट
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation