Google Search 2024: साल 2024 में, भारतीयों द्वारा Google पर सबसे ज़्यादा सर्च किये जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स में क्रिकेट ने अपनी धमक बनाई हुई है. भारत में क्रिकेट के जुनून को देखते हुए इसकी उम्मीद भी की जा सकती है क्योंकि आईपीएल हो या क्रिकेट का कोई भी मेगा इवेंट भारत में इसका क्रेज अधिक होता है. चलिये यहां हम पता करते है इस साल के सबसे अधिक सर्च किये गए स्पोर्ट्स इवेंट्स कौन से है.
क्रिकेट के अतिरिक्त,अन्य खेलों में प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग ने भी जगह बनाई है. साथ ही इस साल ओलंपिक पर भी काफी सर्च हुए, जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां आप गूगल की "Year in Search" रिपोर्ट के अनुसार सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स की रैंकिंग देख सकते है.
यह भी देखें:
थाईलैंड नहीं यह देश रहा भारतीयों का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट, साल 2024 Google सर्च में रहा टॉप पर
साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय हस्तियां कौन रहीं? देखें पूरी लिस्ट
चंद सवालों का दें जवाब और पाएं गणतंत्र दिवस परेड 2025 का पास, समय सीमित!
आईपीएल 2024 रहा टॉप पर:
आईपीएल ने लोकप्रियता के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले खेल आयोजन का स्थान पाया. रोमांचक मैच, सितारों से सजी टीमें और फाइनल मुकाबले की गहमागहमी ने दर्शकों का ध्यान खींचा. आईपीएल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया.
2. टी20 वर्ल्ड कप 2024:
भारत की शानदार जीत ने टी20 वर्ल्ड कप को दूसरा स्थान दिलाया. भारतीय टीम का प्रदर्शन और रोमांचक मैचों ने इसे चर्चा में बनाए रखा. जहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
3. पेरिस ओलंपिक्स 2024:
Google Sports Search 2024: भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पेरिस ओलंपिक को तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया. इसमें नीरज चोपड़ा और अन्य खिलाड़ियों की भागीदारी ने खास दिलचस्पी पैदा की थी, नीरज चोपड़ा ने देश को रजत पदक दिलाया था.
4. प्रो कबड्डी लीग:
भारत का यह लोकप्रिय लीग चौथे स्थान पर रहा, जिसमें हर साल कबड्डी प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है. गूगल की "Year in Search" रिपोर्ट के अनुसार भारत में इसका काफी क्रेज है.
5. इंडियन सुपर लीग (ISL):
भारत में फुटबॉल प्रेमी भी कम नहीं है, फुटबॉल लीग ने भी भारतीयों का ध्यान खींचा और टॉप 5 में जगह बनाई.
6. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL):
महिलाओं के खेलों में बढ़ती रुचि ने विमेंस प्रीमियर लीग को एक खास स्थान दिलाया, जो इस साल गूगल सर्च में भारत में छठे नंबर पर रहा.
7. कोपा अमेरिका
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट ने भी भारतीय दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा की है, कोपा अमेरिका कप को भी भारतीयों ने काफी पसंद किया है.
8. दलीप ट्रॉफी: घरेलू क्रिकेट का यह प्रमुख टूर्नामेंट भी टॉप सर्च की सूची में शामिल रहा.
9. यूईएफए यूरोपीय चैंपियनशिप: यूरोप का प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट भारतीयों के बीच चर्चा का विषय बना.
10. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: युवा क्रिकेटरों का यह आयोजन भी भारतीयों के बीच लोकप्रिय रहा.
यह भी देखें:
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation