Most Searched Travel Destinations 2024: साल 2024 के समाप्त होने और नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बचे है लेकिन क्या आपको पता है, इस साल पूरी दुनिया में घूमने के उद्देश्य से भारतीयों द्वारा किन टूरिस्ट स्पॉट को गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया गया. ऐसे टूरिस्ट स्पॉट में भारत का दबदबा देखने को मिला.
साल 2024 में गूगल के 'Year in Search 2024' रिपोर्ट के अनुसार,भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगहों में पूर्वी यूरोप और एशिया के मध्य में बसा अज़रबैजान देश टॉप पर रहा, जिसे इस साल घूमने के नजरिये से सबसे अधिक सर्च किया गया.
यह भी देखें: साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय हस्तियां कौन रहीं? देखें पूरी लिस्ट
साल 2024 का ट्रेंड यह दिखाता है कि भारतीय पर्यटक अंतरराष्ट्रीय आकर्षणों के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को भी बड़े उत्साह से एक्सप्लोर कर रहे हैं. चलिये यहां देखते है टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट जिन्हें भारतीयों ने सर्वाधिक सर्च किया.
साल 2024 में भारतीयों की पसंद के भारतीय स्थल:
साल 2024 में गूगल पर भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में भारतीय टूरिस्ट प्लेसेस का भी खास स्थान रहा. मनाली, जयपुर, कश्मीर और अयोध्या जैसे गंतव्य, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक महत्व के कारण भारतीय यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे.
अज़रबैजान रहा टॉप पर:
अज़रबैजान देश अपने इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता के अद्भुत संगम के कारण भारतीय यात्रियों का ध्यान खींचा है. बाकू का शानदार स्काईलाइन, ऐतिहासिक फायर टेम्पल और कैस्पियन सागर के किनारे इस देश को खास बनाते हैं.
2. बाली, इंडोनेशिया:
"देवताओं का द्वीप" (Island of the Gods) कहे जाने वाले बाली में सुंदर बीच, लाइव नाइटलाइफ और हरे-भरे प्राकृतिक नज़ारे भारतीय पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे हैं. जिस कारण यह टॉप सर्च के दूसरे नंबर पर रहा.
3. मनाली, भारत:
हिमाचल प्रदेश का यह खूबसूरत हिल स्टेशन बर्फ से ढके पहाड़ों और एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है. सर्दियों में यहां काफी अधिक संख्या में सैलानी जाते है.
4. कज़ाकिस्तान:
गूगल पर सर्वाधिक सर्च गए स्थलों में नई एंट्री, कज़ाकिस्तान की हुई है, जो अपने विशाल मैदानों, अल्माटी जैसे आधुनिक शहरों और चैरिन कैन्यन जैसे प्राकृतिक अजूबों के लिए भारतीयों के आकर्षण का केंद्र रहा.
5. जयपुर, भारत:
"गुलाबी शहर" अपने समृद्ध इतिहास, शानदार किलों और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यह भारतीय धरोहर के प्रति रुचि रखने वालों का पसंदीदा स्थान है.
6. जॉर्जिया:
अदभुत प्राकृतिक दृश्यों और प्रसिद्ध वाइन कल्चर के लिए प्रसिद्ध जॉर्जिया एडवेंचर और इतिहास प्रेमियों को खूब लुभा रहा है, जो लिस्ट में छठे नंबर पर है.
7. मलेशिया:
कुआलालंपुर के प्रसिद्ध पेट्रोनास टावर्स से लेकर लंगकावी के खूबसूरत समुद्र तटों तक, मलेशिया भारतीय पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक विविधता का केंद्र बना हुआ है.
8. अयोध्या, भारत:
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या भारतीयों के लिए एक लोकप्रिय आध्यात्मिक गंतव्य बन गया है, जहां करोड़ो भारतीय हर साल पहुंच रहे है. जो इस साल सर्च किये गए स्थलों में आठवें नंबर पर है.
9. कश्मीर, भारत:
प्रकृति के शानदार सौंदर्य और खुबसूरत घाटियों के लिए प्रसिद्ध, कश्मीर अपने अदभुत घाटियों और प्रसिद्ध डल झील के कारण हमेशा यात्रियों की सर्च लिस्ट में बना रहता है.
10, दक्षिण गोवा, भारत:
अपने शानदार समुद्री तटों और शांत वातावरण के लिए जाना जाने वाला दक्षिण गोवा, व्यस्त उत्तरी गोवा के विपरीत एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation