Republic Day 2025 Tickets: रक्षा मंत्रालय, MyGov के सहयोग से एक रोमांचक ऑनलाइन क्विज़ सीरीज़ का आयोजन कर रहा है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं और आम जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करना है. MyGov के तहत समय-समय पर अलग तरह के क्विज का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में इस बार कल्चरल हेरिटेज एंड ट्रेडिशन ऑफ़ इंडिया (Cultural Heritage and Traditions of India) के तहत क्विज का आयोजन किया जा रहा है. चलिये इसकी डिटेल्स को विस्तार से देखते है.
यह भी देखें:
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
किन टॉपिक पर आधारित है क्विज:
Republic Day 2025 Pass: सरकार ने जिन टॉपिक पर इस मेगा क्विज का आयोजन कर रही है उसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
- भारत के वीर योद्धा
- भारतीय संविधान के 75 वर्ष
- भारत की सांस्कृतिक विरासत और परंपराएं
मेगा क्विज हाई लाइट्स:
- प्रत्येक क्विज़ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा.
- प्रत्येक क्विज़ की अवधि 5 मिनट (300 सेकंड) होगी, जिसमें अधिकतम 20 प्रश्न हल किए जा सकेंगे.
- विजेताओं की घोषणा सभी क्विज़ में सामूहिक प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी. हालांकि, सभी प्रतिभागियों को बिना किसी चरणीय अयोग्यता के सभी क्विज़ में भाग लेने की अनुमति होगी.
- शुरुआत की तारीख: 10 दिसंबर 2024, रात 12:00 बजे
- समाप्ति की तारीख: 13 दिसंबर 2024, रात 11:45 बजे
कितना मिलेगा पुरस्कार:
सभी क्विज़ में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर दस नकद पुरस्कार दिए जाएंगे:
- प्रथम पुरस्कार: ₹25,000/-
- द्वितीय पुरस्कार: ₹15,000/-
- तृतीय पुरस्कार: ₹10,000/-
- सांत्वना पुरस्कार (7): प्रत्येक ₹5,000/-
रिपब्लिक डे का भी मिलेगा पास:
Republic Day 2025 Pass: इस क्विज़ के तहत टॉप 250 में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को कर्तव्यपथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड, 2025 की भव्य परेड देखने का मौका मिलेगा. जिन्हें रक्षा मंत्रालय द्वारा निमंत्रण कार्ड जारी किए जाएंगे. यह मौका न चूकें, देशभक्ति का जश्न मनाएं!
क्विज सर्टिफिकेट भी कर सकेंगे हासिल:
MyGov.in द्वारा सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. देशभक्ति का जश्न मनाने और अपने ज्ञान को परखने के इस सुनहरे अवसर का हिस्सा बनें!
ये रहा क्विज का डायरेक्ट लिंक:
Quiz on Cultural Heritage and Traditions of India |
यह भी देखें:
APAAR ID कार्ड कैसे बनवाएं? रजिस्ट्रेशन से लेकर डाउनलोड तक के स्टेप-बाय-स्टेप गाइड यहां देखें
साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय हस्तियां कौन रहीं? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation