One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान', 'पराक्रम दिवस' 2024 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना निम्न में से किससे सम्बंधित है- रूफटॉप सोलर पैनल से
2. भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है- 23 जनवरी
3. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में किस राज्य में 'खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर' अस्पताल की आधारशिला रखी- गुजरात
4. उत्तर प्रदेश सरकार किसे 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से सम्मानित करेगी- डॉ. रितु करिधल श्रीवास्तव और नवीन तिवारी
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 23 जनवरी 2024
5. पीएम मोदी ने 'पराक्रम दिवस' पर लाल किले के किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया- 'भारत पर्व'
6. बैडमिंटन में, हाल ही में 'इंडिया ओपन 2024' महिला एकल टाइटल किसने जीता- ताई त्ज़ु यिंग (चीनी ताइपे)
7. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2024 'संस्थागत श्रेणी' में किसे प्रदान किया गया- 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल (यूपी)
8. कॉपर की खोज और खनन परियोजनाओं के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल किस देश की यात्रा पर जायेगा- जाम्बिया
9. भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है- नेताजी सुभाष चंद्र बोस
यह भी देखें:
Pradhanmantri Suryoday Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट होंगे जरुरी? पढ़ें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation