Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान', 'पराक्रम दिवस' 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना निम्न में से किससे सम्बंधित है?
(a) सूरजमुखी की खेती से
(b) ग्रामीण आवास से
(c) बाल स्वास्थ्य से
(d) रूफटॉप सोलर पैनल से
2. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2024 'संस्थागत श्रेणी' में किसे प्रदान किया गया?
(a) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
(b) 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल (यूपी)
(c) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(d) नेशनल कोस्ट गार्ड
3. कॉपर की खोज और खनन परियोजनाओं के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल किस देश की यात्रा पर जायेगा?
(a) जाम्बिया
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) केन्या
4. उत्तर प्रदेश सरकार किसे 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से सम्मानित करेगी?
(a) अरुण योगीराज
(b) डॉ. रितु करिधल श्रीवास्तव
(c) नवीन तिवारी
(d) (b) और (c) दोनों
5. बैडमिंटन में, हाल ही में 'इंडिया ओपन 2024' महिला एकल टाइटल किसने जीता?
(a) ताई त्ज़ु यिंग
(b) पीवी सिंधु
(c) अंकिता रैना
(d) चेन यू फ़ेई
6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में किस राज्य में 'खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर' अस्पताल की आधारशिला रखी?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
7. भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी
(b) 22 जनवरी
(c) 23 जनवरी
(d) 24 जनवरी
उत्तर:-
1. (d) रूफटॉप सोलर पैनल से
हाल ही में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लांच किया. यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है. साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है.
2. (b) 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल (यूपी)
उत्तर प्रदेश के 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए साल 2024 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इसकी घोषणा की. इस पुरस्कार के तहत संस्थागत श्रेणी में विजेता संस्था को 51 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. वहीं व्यक्ति के मामले में 5 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है.
3. (a) जाम्बिया
खान मंत्रालय ने अफ्रीकी देश में संभावित कॉपर की खोज और खनन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अफ़्रीकी देश जाम्बिया में एक भारतीय उद्योग प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है. कॉपर एक विशिष्ट लाल-भूरे रंग वाला एक रासायनिक तत्व है. दक्षिण अमेरिकी देश चिली दुनिया में शीर्ष तांबा उत्पादक देश है.
4. (d) (b) और (c) दोनों
उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर, चंद्रयान मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. रितु करिधल श्रीवास्तव (Dr Ritu Karidhal Srivastava) और कानपुर के जाने-माने उद्यमी नवीन तिवारी (Naveen Tiwari) को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' (Uttar Pradesh Gaurav Samman) से सम्मानित करेगी.
5. (a) ताई त्ज़ु यिंग
चीनी ताइपे की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ताई त्ज़ु यिंग (Tai Tzu Ying) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ओपन 2024 महिला एकल का खिताब जीत लिया. ताई त्ज़ु यिंग ने फाइनल में चीन की चेन यू फ़ेई को मात दी. इंडिया ओपन 2024 का फाइनल नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला गया.
6. (a) गुजरात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हाल ही में राजकोट में खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. इसका निर्माण श्री खोडलधाम ट्रस्ट (एसकेटी) राजकोट की ओर से किया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने अस्पताल के शिलान्यास समारोह को वर्चुअली संबोधित किया था.
7. (c) 23 जनवरी
भारत में हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रुप में मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने साल 2021 में इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर लाल किले में पराक्रम दिवस समारोह में भाग लेंगे. साथ ही पीएम मोदी नौ दिवसीय कार्यक्रम 'भारत पर्व' का भी शुभारंभ करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation